अच्छा काम करें

क्योंकि हम उसके बनाए हुए हैं (उनकी कारीगिरी), और मसीह यीशु में {नए सिरे से जन्मे} उन भले कामों के लिये सृजे गए जिन्हें परमेश्वर ने पहिले से हमारे करने के लिये तैयार (पहले से नियोजित) किया (इफिसियों 2:10)

वर्षों पहले, जब मैंने परमेश्वर के साथ अधिक अंतरंग रूप से चलना शुरू किया, तो मैं हर उस चीज के लिए जो मैं करना चाहती थी उसके लिए किसी विशेष पुष्टि की प्रतीक्षा करती थी – जब तक मुझे पता नहीं चला कि उसकी आत्मा मुझ में अच्छा काम करने के लिए रहता है। परमेश्वर के साथ चलने के शुरुआती वर्षों में, एक जरूरतमंद महिला को दस डॉलर देना मेरे दिल में था। अंत में प्रार्थना करने से पहले मेरे दिल में तीन हफ्तों तक यह इच्छा थी, “परमेश्वर, क्या आप वास्तव में मुझे इस व्यक्ति को पैसे देने के लिए कह रहे हैं? मैं यह करूँगी यदि आप वास्तव में यह चाहते हैं!” उस समय दस डॉलर एक बड़ी राशि थी, और मैं इसे तब तक नहीं देना चाहती थी जब तक कि मेरे पास परमेश्वर से स्पष्ट निर्देश न हो।

उसने मुझसे इतनी स्पष्ट रूप से बात की और जवाब दिया, “जॉयस, भले ही यह वास्तव में मैं ना हूं, यदि आप किसी को आशीषित करती हो, तो मैं आपसे अप्रसन्न नहीं होऊंगा!”

यह तथ्य कि परमेश्वर के आत्मा का एक फल हमारे भीतर रहता है, वह भलाई है (गलातियों 5:22-23 देखें)। इसलिए, हम लोगों के प्रति अच्छा व्यवहार करने की इच्छा रखते हैं। परमेश्वर ने अब्राहम से कहा कि वह उसे आशीष देने जा रहा है ताकि वह दूसरों के लिए आशीष बन सकें (उत्पत्ति 12:2 देखें)। कल्पना करें कि यह कितना अद्भुत होगा, यदि हम उस बिंदु तक पहुंचें जहां हम परमेश्वर की सेवा के रूप में दूसरों को खुश करने के लिए जीवित हैं।
दुनिया आवश्यकता वाले लोगों से भरी है। हमेशा कहीं न कहीं कोई होता है, जिसे प्रोत्साहन की आवश्यकता होती है। किसी को दाई की आवश्यकता होती है, किसी को परिवहन के लिए मदद की आवश्यकता होती है, या किसी को कुछ आर्थिक मदद की आवश्यकता होती

है। मुझे लगता है कि जब मैं परमेश्वर के साथ समय बिताती हूं तो मुझे किसी की मदद करने की तीव्र इच्छा महसूस होती है, और मैंने सीखा है कि इच्छा एक प्रतीक है कि परमेश्वर मुझसे बात कर रहे हैं। परमेश्वर अच्छे हैं और जब हम उसके साथ समय बिताते हैं तो हम दूसरों के लिए अच्छे काम करना चाहते हैं।

हर दिन परमेश्वर से पूछें कि वह आपको दिखाए कि आप किसे आशीष दें सकते हैं, और याद रखें कि जहां प्रेम है, परमेश्वर वहां रहते हैं (देखें 1 यूहन्ना 4:12)।


आज आप के लिए परमेश्वर का वचनः कुछ अच्छा करने के लिए आपके पास मौजूद हर अवसर का लाभ उठाएं।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon