अद्वितीय होने का साहस ढूंढ़ना

अद्वितीय होने का साहस ढूंढ़ना

मनुष्यों को प्रसन्न करनेवालों के समान दिखाने के लिये सेवा न करो, पर मसीह के दासों के समान मन से परमेश्‍वर की इच्छा पर चलो। इफिसियों 6:6

वह व्यक्ति बनने के लिए जिसे आप मसीह में होने के लिए बुलाए गए हैं, परमेश्वर के साथ करीबी संबंध में आत्मविश्वास से भरकर जीने का चुनाव करना, यह आवश्यक है कि आप में अद्वितीय होने का साहस हो। इसका मतलब है कि परमेश्वर ने आपको जिस तरह बनाया है उसमें संतुष्ट रहना, न की हर किसी की तरह बनने का चुनाव करना।

सबसे आसान जालों में से एक जिसमें हम गिर सकते हैं वह है “मनुष्य को संतुष्ट” करने का जाल। लेकिन दूसरों को खुश करने की कोशिश अंततः निराशा की ओर ले जाती है। सबसे पहले, जब हम दूसरे लोगों को खुश करने के लिए अपने व्यक्तित्व को बदलना शुरू करते हैं, तब हम ऐसी टिप्पणियां सुनते हैं जो हमें अपने बारे में अच्छा महसूस कराती हैं। लेकिन ये कायम नहीं रहता है। लोगों की राय चंचल और सतही होती है। केवल परमेश्वर की राय ही मायने रखती है।

आप कुछ मूल्यवान हैं क्योंकि परमेश्वर ने अपने इकलौते पुत्र को आपके लिए मरने को भेजा है। आप कुछ मूल्यवान हैं क्योंकि परमेश्वर आपसे प्रेम करता है, न कि इस वजह से कि कोई और आपके बारे में क्या सोचता है या आपके बारे में क्या कहता है।

मैं आपको उन चीजों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करती हूं जो आपको अद्वितीय बनाती हैं। यदि आपके बाल थोड़े अलग हैं, यदि आपका व्यक्तित्व अद्वितीय है, यदि आपकी प्रतिभा असामान्य है – चाहे जो भी हो, परमेश्वर का धन्यवाद करें कि उसने आपको एक विशेष तरीके से बनाया है और उसकी महिमा के लिए आपके वरदानों और प्रतिभाओं और व्यक्तित्व का उपयोग करना चुनें।


जब आप उस व्यक्ति को अपनाते हैं जैसा होने के लिए परमेश्वर ने आपको बनाया है, तब आप वास्तव में उस जी

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon