कि तेरा विश्वास में सहभागी होना तुम्हारी सारी भलाई की पहिचान में मसीह के लिये प्रभावशाली हो। – फिलेमोन 1:6
हो सकता आप स्वयं के बारे ऊँचा ना सोचें, पर परमेश्वर चाहता है कि आप जानें कि मसीह में आप कौन है और स्वयं को पसंद करें। यहां पर आप यह जानते कि आप मसीह में कौन है आपकी आत्म-स्वीकृति और आपके आत्म-विश्वास को बढ़ाने की जरूरत है।
- कभी भी स्वयं के बारे नकारात्मक ना बोलें। आपके विश्वास का संचार मसीह यीशु के द्वारा आप में प्रत्येक अच्छी बात को स्वीकार करने के द्वारा प्रभावी बनता हैः आपकी कमजोरियों और कमियों पर केन्द्रित होने के द्वारा नहीं।
- अन्यों के साथ अपनी तुलना करना बंद करें। पतरस ने इस रूकावट का सामना किया जब उसने स्वयं की एक अन्य शिष्य के साथ तुलना की। उसने कहा…प्रभु, इस मनुष्य के बारे क्या? यीशु ने जवाब दिया, यदि मैं चाहूँ कि वह मेरे आने तक ठहरा रहे, तो तुझे क्या? (यूहन्ना 21:21-22)। हम तुलना के लिए नहीं, पर केवल आज्ञा पालन के लिए बुलाए गए है।
- परमेश्वर को आपका मूल्य निधार्रित करने दें। याद रखें, यीशु के कारण, आप पहले ही उसके द्वारा स्वीकार किए गए है।
- अपनी त्रुटियों को दृष्टिकोण में रखें। जहां आपको सुधार की जरूरत वहां देखना सही है, पर अपनी उन्नित करना सुनिश्चित करें।
- भरोसे के सच्चे स्रोत को खोजें। अगर आप परमेश्वर में अपना भरोसा रखते है, आप एक स्वस्थ व्यवहार को पाएंगे। अपना उत्तम प्रयास करें और परिणाम उस पर छोड़ दें।
आरंभक प्रार्थना
परमेश्वर, जब मुझे खुद को स्वीकार करने में मुश्किल होती तब भी मुझे स्वीकार करने के लिए आपका धन्यवाद। जो अच्छी योग्यताएं आपने मुझे दी उन को स्वीकार करने और मेरी त्रुटियों को दृष्टिकोण में रखने में मेरी सहायता कर जब मैं आप में मेरा भरोसा रखती हूँ।