
मैं तेरा इलाज करके तेरे घावों को चंगा करूँगा, यहोवा की यह वाणी है; क्योंकि तेरा नाम ठुकराई हुई पड़ा हैः वह तो सिय्योन है, उसकी चिंता कौन करता है? -यिर्मयाह 30:17
दर्द से बचने के लिए हममें से कुछ लोग अपने चारों तरफ़ दीवार खड़ी कर लेते हैं ताकि हमें चोट न पहुँचे परन्तु यह निराधार है। परमेश्वर ने मुझे दिखाया है कि यदि हम चोट खाने के इच्छुक नहीं है तो इस संसार में जीना संभव है। लोग सिद्ध नहीं हैं इसलिए वे हमें चोट पहुँचाते और निराश करते हैं ठीक उसी प्रकार जैसे हम दूसरों को चोट पहुँचाते और निराश करते हैं।
मेरे पति अद्भुत हैं परन्तु कभी कभी वे मुझे चोट पहुँचाते हैं। चूँकि मैं एक ऐसी दर्द भरी पृष्ठभूमि से आती हूँ। वह क्षण जब ऐसी बातें होती हैं तो मैं स्वयं के बचाव में दीवारें खड़ी कर देती हूँ। अन्ततः मैंने यह पाया है कि कोई भी मुझे चोट नहीं पहुँचा सकता यदि किसी को मैं अपने आस पास न आने दूँ। फिर भी मैंने सिखा है कि यदि मैं दूसरों को बाहर रखूँ मैं स्वयं को भी भीतर बन्द करती हूँ। प्रभु ने मुझे सिखाया है कि वह मेरा रक्षक होना चाहता है, परन्तु वह वैसा नहीं कर सकता यदि मैं स्वयं की रक्षा में बहुत अधिक व्यस्त हूँ।
उसने यह प्रतिज्ञा नहीं किया है कि मैं कभी भी चोट नहीं खाऊँगी, परन्तु उसने मुझे प्रतिज्ञा दी है कि वह मुझे चंगा करेगा यदि मैं सब कुछ की स्वयं देखरेख करने का प्रयास करने के बजाए उसके पास आऊँ। यदि आप अपने चारों तरफ़ भय के कारण दीवार बनाना चाहते हैं तो आपको अवश्य ही उन्हें विश्वास के द्वारा गिरा देने की आवश्यकता है। प्रत्येक पुराने घाव के साथ यीशु के पास जाइए और उसके अनुग्रह में चंगाई पाइए। जब कोई आपको चोट पहुँचाता है तो उन नए घाव को यीशु के पास ले जाइए। उसे तेज़ी से बढ़ने मत दीजिए, उसे प्रभु के पास ले जाइए और उसके तरीके से व्यवहार करने को इच्छुक रहिए न कि अपने तरीके से। इस वचन को प्रभु से एक व्यक्तिगत प्रतिज्ञा के रूप से स्वीकार कीजिए। “मैं तेरा इलाज करके तेरे घावों को चंगा करूँगा, यहोवा की यह वाणी है; क्योंकि तेरा नाम ठुकराई हुई पड़ा हैः वह तो सिय्योन है, उसकी चिंता कौन करता है!” प्र (यिर्मयाह 30:17)भु की सहायता के द्वारा आप चोट और निराशा से बाहर निकल सकते हैं “और उसमें” अपनी संपूर्णता पा सकते हैं।