अपने दुश्मनों को दया दिखाएं

अपने दुश्मनों को दया दिखाएं

तुम सुन चुके हो, कि कहा गया था; कि अपने पड़ोसी से प्रेम रखना, और अपने बैरी से बैर। परन्तु मैं तुम से यह कहता हूं, कि अपने बैरियों से प्रेम रखो और अपने सताने वालों के लिये प्रार्थना करो। – मत्ती 5:43-44

मुझे ऐल सिद फिल्म पसंद है, उस मुनष्य की कहानी जिसने स्पेन को एक किया और महान नायक बन गया।

सदियों से मसीहियों ने मूर के साथ लड़ाई की थी। वह एक दूसरे से नफरत करते और उन्हें मारते थे। लड़ाई में, ऐल सिद ने पाँच मूर को पकड़ लिया और उन्हें मारने से इन्कार कर दिया क्योंकि वह जानता था कि मारने से कभी किसी का भला नहीं हुआ। उसने विश्वास किया कि दुश्मनों से दया दिखाना उनके दिलों को बदलेगा और फिर दोनों समूह शांति में रह सकते है।
जो मूर पकड़े गए थे उनमें से एक ने कहा, “कोई भी मार सकता है, पर केवल एक सच्चा राजा ही अपने दुश्मनों को दया दिखा सकता है।” ऐल सिद की दया के एक ही कार्य के कारण, उसके दुश्मनों ने स्वयं को उसके आगे उसके मित्र करके पेश किया और उस समय के बाद संधि कर ली।

यीशु सच्चा राजा है, और वह भला, नम्र और सब के लिए दयालु है, यहां तक कि उनके लिए भी जो उससे नफरत करते हैं। क्या हम उसके उदाहरण का पालन करने से कम कुछ कर सकते हैं? अभी इसी समय, क्या आप किसी को दया दिखाने के बारे में सोच सकते है? दयावान और भला होना, विशेषकर अपने दुश्मनों के लिए उन सबसे शक्तिशाली बातों में से एक हो सकती जो आप ने कभी की है।


आरंभक प्रार्थना

परमेश्वर, यह आसान नहीं है, पर मैं उस किस्म का व्यक्ति बनना चाहती हूँ जो सब को दया दिखाए, यहां तक कि मेरे दुश्मनों के लिए भी। आपके अनुग्रह के द्वारा, मैं अब दया का एक जीवन व्यतीत करना चुनती हूँ।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon