
क्योंकि सारी व्यवस्था इस एक ही बात में पूरी हो जाती है, कि तू अपने पड़ोसी से अपने समान प्रेम रख। (गलातियों 5:14)
परमेश्वर हमसे कई चीजें के बारे में बात करना चाहता है, लेकिन एक महत्वपूर्ण बात जो वह हमसे बोलना चाहता, वह अन्य लोगों के साथ हमारे संबंध के विषय में है। परमेश्वर हमसे प्रेम करता है; और वह चाहता है कि हम अपने आप को स्वस्थ, संतुलित तरीके से प्रेम करें और परमेश्वर का प्रेम हमारे माध्यम से दूसरे लोगों तक पहुँचाए।
परमेश्वर से सुनने की आपकी चाहत में, मैं आपसे परमेश्वर से यह प्रार्थना करने का आग्रह करती हूं कि वह आपके रिश्तों में आपके लिए जो ज्ञान है, उसके बारे में आपसे नियमित रूप से बात करें। रिश्ते जीवन का एक बड़ा हिस्सा हैं और अगर वे अच्छे नहीं हैं, तो हमारे जीवन की गुणवत्ता बिगड़ जाती है।
आज सुबह मैं अपने पति के लिए प्रार्थना कर रही थी और परमेश्वर से पूछा कि मैं उनके लिए क्या कर सकती हूं। मुझे लगा कि मैं उनके लिए एक पत्र छोड़ दूं, जो उन्हें रसोई के पटल पर मिलेगा, जब वह नाश्ता करने आए। पत्र में केवल यह लिखा था, “सुप्रभात, डेव… मैं आपसे प्यार करती हूं!!!” सबसे नीचे, मैंने मुस्कुराते हुआ चेहरा बनाया और पत्र पर हस्ताक्षर किए। मेरा मानना है कि पत्र छोड़ने का विचार परमेश्वर मुझसे बात कर रहें थे, और उस छोटी सी बात को करने के प्रति मेरी आज्ञाकारिता ने हमारे रिश्ते को बेहतर बनाया।
अपने सभी रिश्तों के बारे में प्रार्थना करना शुरू करें। एक-एक करके उनके लिए प्रार्थना करें और परमेश्वर से पूछें कि आप उन्हें बेहतर बनाने के लिए क्या कर सकते हैं। आमतौर पर, हम सोचते हैं कि दूसरों को हमारे लिए क्या करने की आवश्यकता है, लेकिन अगर हम प्रेम के सिद्धांत का पालन करते हैं, तो हमें खुद की तुलना में उनके बारे में अधिक चिंता होगी।
_______________
आज आप के लिए परमेश्वर का वचनः
परमेश्वर से पूछें कि वह आपको दिखाए कि आप अपने रिश्तों को कैसे बेहतर बना सकते हैं।