
क्योंकि यहोवा की यह वाणी है, कि जो कल्पनाएँ मैं तुम्हारे विषय करता हूँ उन्हें मैं जानता हूँ, वे हानि की नहीं, वरन् कुशल ही की हैं, और अंत में तुम्हारी आशा पूरी करूँगा। – यिर्मयाह 29:11
बहुत सारे लोग अपने भूतकाल को अपने भविष्य का निर्धारण करने देते हैं। ऐसा न करें अपने भूतकाल को बीत जाने दें। हम सबका एक भूतकाल है परन्तु हम सबका एक भविष्य भी है। बाइबल हमें इफिसियों 2:10 में सिखाती है कि हम मसीह यीशु में पुनः सृजित किए गए हैं ताकि हम भले कार्य कर सकें जो उसने हमारे लिए पहले से ठहराया है इसके द्वारा हमारे लिए तैयार किया हुआ अच्छा जीवन जीएँ। शब्द पुनः सूचित करता है हम बनाए गए थे, बर्बाद हुए और सुधार की ज़रूरत में थे।
यिर्मयाह 18:1-4 में हम कुम्हार के विषय में पढ़ते हैं जिसने अपने पात्र को पुनः बनाना था क्योंकि वह बिगड़ गया था। यह प्रभु के हाथ में हमारा एक चित्र है जो श्रेष्ठ कुम्हार है। जब हम मसीह के साथ संबंध में प्रवेश करते हैं तो हमें एक नई सृष्टि कहा गया है। पुरानी बातें बीत गई है, हमारे पास एक नई शुरूवात का अवसर है। हम पवित्र आत्मा के कार्य करने के लिए नई आत्मिक मिट्टी बन जाते हैं। परमेश्वर हम में से हर एक के लिए व्यवस्थाएँ करता है कि हम एक नया प्रारंभ कर सके परन्तु हम में अपने भूतकाल को बीत जाने देने और आगे की ओर बढ़ने के लिए इच्छुक होना चाहिए। परमेश्वर इस विषय में क्या कह रहा है इस पर विश्वास करने के द्वारा हम नए के लिए एक रास्ता तैयार करते हैं।
आपके बीते हुए पराजय की बातें आपके भविष्य की सफ़लता के विषय में आशाहीन न करने पाए। आपके भविष्य में आपके बीते हुए पराजयों के लिए कोई स्थान नहीं है। जैसा कि मैंने कहा केवल इसलिए कि आप कुछ बातों में पराजित हो गए हैं आपको असफल नहीं बनाता है। जो कुछ शैतान ने धोखे से ले लिया है परमेश्वर उससे दुगुना आशीष देगा यदि आप आगे बढ़ने और भूतकाल को भूलने को इच्छुक होंगे। आगे बढ़ने के लिए आपको उसे जाने देना है!