अभी कार्य करें, बाद में खेलिए

अभी कार्य करें, बाद में खेलिए

अपने कर्ज़ का भुगतान कीजिए -2 राजाओं 4:7

हम ने देखा है कि बाइबल हमें सिखाती है कि प्रेम को छोड़ के हमें किसी बात का कर्ज़दार नहीं होना है। जब हम स्वयं पर कर्ज़ लाद लेते हैं यह निराशा लाता और आपको हतोत्साहित करता है। जब मैं और डेव जवान और विवाहित थे तो हम कर्ज़ की परेशानी में फँस गए थे। हमने अपने क्रेडिट कार्ड़ का अधिकतम इस्तेमाल उन चीज़ों को खरीदने के लिए किया जो हम अपने लिए और अपने बच्चों के लिए चाहते थे। हम उसके बदले में प्रत्येक माह कम से कम भुगतान करते थे; परन्तु ब्याज इतना अधिक था कि हम कभी भी अपने कर्ज़ का भुगतान होते हुए नहीं पाते थे। वास्तव में हम कर्ज़ में गहरे से गहरे उतरते चले गए।

यदि मैं और आप कभी परमेश्वर के राज्य में पहुँचने जा रहे हैं तो हमें शारीरिक इच्छाएँ जो मानवीय भावनाएँ हैं के द्वारा नहीं; परन्तु बुद्धि से जीना सिखना चाहिए। (नीतिवचन 3:13 देखिए) बाइबल सिखाती है कि यीशु हमारे लिए बुद्धि बना और पवित्र आत्मा हमें बुद्धि देती है। (1 कुरिन्थियों 1:30; इफिसियों 1:17 देखिए) यदि हम पवित्र आत्मा की प्रेरणा पर ध्यान देंगे तो हम परेशानी में नहीं पड़ेंगे; परन्तु हम शरीर की दिशा निर्देशों का पालन करके जीते हैं तो हम विनाश को पहुँचेंगे।

बुद्धि आज निर्णय लेती है कि वह कल के साथ सुविधाजनक होगी। भावनाएँ वह करती हैं जो आज अच्छा महसूस होता है; परन्तु कल का विचार नहीं करती हैं। जब कल आता है तो बुद्धिमान शांति और सुरक्षा में उसका आनंद उठाता है; परन्तु मूर्ख निराशा और हतोत्साह में जा पहुँचता है। क्यों? क्योंकि बुद्धिमान ने कल के लिए तैयारी की है और परिश्रम के फल के आनंद उठाने के लायक है। जबकि मूर्ख जिसने पहले आनंद उठाया अब बीते हुए कल के लिए की मत चुकाता है।

एक अनुशासित जीवन जीने के लिए हमें आज निवेश करने को इच्छुक होना चाहिए ताकि हम कल फसल काटें। निराशा और हतोत्साहित होने से मुक्त होने के लिए जो हमें कर्ज़ के द्वारा आती है, हमें अपने कर्ज़ो से बाहर उभरना चाहिए और अपने आप को नियंत्रण में रखना चाहिए, और हमें आज के त्याग के बारे में नहीं सोचना चाहिए परन्तु कल के प्रतिफल के बारे में सोचना चाहिए।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon