आगे आनेवाली चीजों को देखते हुए

आगे आनेवाली चीजों को देखते हुए

जो सिंहासन पर बैठा था, उसने कहा, “देख, मैं सब कुछ नया कर देता हूँ।” फिर उसने कहा, “लिख ले, क्योंकि ये वचन विश्‍वास के योग्य (सटीक, अविनाशी, और भरोसेमंद) और सत्य हैं।” प्रकाशितवाक्य 21:5

बहुत से लोग दयनीय जीवन जीते हैं क्योंकि वे परस्पर विरोधी होते हैं और वे अपने अतीत की गलतियों के बारे में बोझ महसूस करते हैं। यदि आप आपके अतीत में हुई चीजों के कारण दुखी या निराश हुए हैं, तो मैं आपको आपकी सोच बदलने और आपका ध्यान एक नई दिशा में लगाने के लिए प्रोत्साहित करती हूं। निश्चय करें की आप वह व्यक्ति बनें जो परमेश्वर चाहते हैं की आप बनें, जो परमेश्वर चाहते हैं की आपके पास हो, और वह प्राप्त करें जो यीशु आपको देने के लिए मर गया था।

मसीह में आपके नए जीवन का अर्थ है कि आपको आपके सभी पापों के लिए पूरी तरह से क्षमा कर दिया गया है। परमेश्वर ने आपकी स्लेट को साफ कर दिया है और आपके हृदय में निवास कर लिया है। आप अतीत को जाने दे सकते हैं और अपने भविष्य के बारे में उत्साहित होना शुरू कर सकते हैं।

जब आप निराश महसूस करें, तो कहें, “मैं अब बंधन में नहीं रहने वाली हूं। मैंने अतीत में जो किया है उसके बारे में मैं कुछ नहीं कर सकती हूं, लेकिन मैं अपने भविष्य के बारे में कुछ कर सकती हूं। मैं अपने जीवन का आनंद लेने जा रही हूं और उन चीजों को स्वीकार करती हूं जो यीशु मुझे देने के लिए मर गया था। मैं अतीत को भूलकर आज के दिन से परमेश्वर का अनुसरण करूंगी!”


बिता कल एक इतिहास है। आने वाला कल एक रहस्य है। आज का दिन परमेश्वर का उपहार है।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon