मैं तो पानी से तुम्हें मन फिराव का बपतिस्मा देता हूं, परन्तु जो मेरे बाद आनेवाला है, वह मुझ से शक्तिशाली है; मैं उसकी जूती उठाने के योग्य नहीं, वह तुम्हें पवित्र आत्मा और आग से बपतिस्मा देगा। (मत्ती 3:11)
विश्वासी होते हुए, हम हर रविवार की सुबह चर्च जाने की निर्धारित रस्मों का अनुसरण करने से ज्यादा, और निश्चय हमारे सिरों पर पानी छिड़कने या बपतिस्मा तलाब में डूबाए जाने से ज्यादा कुछ करने के लिए बुलाए गए है। ये सभी अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए, लेकिन “आग का बपतिस्मा” का अनुभव करने की इच्छा इन बातों के बाद होनी चाहिए।
याकूब और यूहन्ना की माता के जवाब में, जिसने पूछा कि क्या उसके पुत्र यीशु के दाहिने और बाएं हाथ बैठ सकते है जब वह अपने राज्य में आएगा (देखें मत्ती 20:20-21), यीशु ने जवाब दिया कि उन्हें नहीं पता था कि वह क्या माँग रहे है। उसने कहा, “तुम नहीं जानते कि क्या मांगते हो? जो कटोरा मैं पीने पर हूं, क्या तुम पी सकते हो? उन्होंने उससे कहा, पी सकते हैं” (मत्ती 20:22)।
यीशु किस बपतिस्में के बारे में बात कर रहा था? वह पहले से ही यरदन नदी में यूहन्ना के द्वारा बपतिस्मा पाया था और वही पर ही पवित्र आत्मा का बपतिस्मा भी पाया था (देखें मरकुस 1:9-12)। और कौन सा बपतिस्मा उपलब्ध है?
यीशु आग के बपतिस्में के बारे में बोल रहा है। आग एक शुद्ध करने वाली वस्तु है, कुछ जो जब यह काम करती तो बैचेनी को कारण देती है। यीशु पापरहित था, और इससे, उसे शुद्ध किए जाने की आवश्यकता नहीं थी; पर हमें जरूरत है। यीशु वो है जो हमें पवित्र आत्मा और आग के साथ बपतिस्मा देता है।
यीशु से उसकी आग के साथ आपको बपतिस्मा देना माँगने का साहस रखें। उसे आप में एक शुद्ध और सफाई का कार्य करने के लिए कहें ताकि आप उसके इस्मेमाल के लिए उपयुक्त बर्तन हो। इसमें से जाना मुश्किल हो सकता है, पर यह एक संतुष्ट करने वाले ईनाम को लाएगा।
आज आप के लिए परमेश्वर का वचनः जब आप आग में से होकर जाएंगे परमेश्वर आपके साथ होगा। वह आपको कभी भी नहीं छोड़ेगा ना आपको त्यागगा।