आत्मा की अगुवाई में

आत्मा की अगुवाई में

पर मैं कहता हूँ, आत्मा के अनुसार चलो तो तुम शरीर की लालसा किसी रीति से पूरी न करोगे। गलातियों 5:16

यह दिलचस्प है कि गलातियों 5:16 में पौलुस ने यह नहीं कहा कि लालसा, या शरीर की अभिलाषाएं, परमेश्वर की सन्तान के लिए अब मौजूद नहीं रहेंगी। उसने कहा कि हम पवित्र आत्मा की अगुवाई में चलने का चुनाव कर सकते हैं, और उस चुनाव को करने के द्वारा, हम उन परीक्षाओं के आगे नहीं झुकते हैं जो हमें परमेश्वर से अलग करने का प्रयास करती हैं।

कई चीजें हैं जो हमारी अगुवाई करने की कोशिश करती हैं – अन्य लोग, शैतान, हमारा अपना शरीर (हमारी देह, मन, इच्छा, या भावनाएं)। जगत में कई आवाजें हैं जो हमसे बात कर रही हैं, और अक्सर एक ही समय में कई आवाजें बात करती हैं।

परमेश्वर के साथ करीबी रिश्ते में रहने के लिए, यह अनिवार्य है कि हम उन अन्य आवाजों के बजाय पवित्र आत्मा की अगुवाई में चलने का चुनाव करें। वह अकेला ही परमेश्वर की इच्छा को जानता है और उसे भेजा गया है हम में से प्रत्येक में वास करने के लिए, हमें वह सब होने में सहायता करने के लिए जिसके लिए परमेश्वर ने हमें बनाया है, और वह सब प्राप्त करने के लिए जो परमेश्वर चाहता है कि हमारे पास हो।

आत्मा की अगुवाई में चलने का अर्थ है कि वह शांति और ज्ञान के द्वारा, साथ ही साथ परमेश्वर के वचन के द्वारा भी हमारी अगुवाई करता है। जब हम परमेश्वर के लिए अपना जीवन जीने की कोशिश करते हैं तब वह हमारे हृदय में एक शांत, छोटी आवाज के द्वारा बात करता है। जितना अधिक हम उसकी अगुवाई का अनुसरण करेंगे, उतने ही अधिक हम जीवन में विजयी होंगे।


मैं आपको प्रत्येक दिन की शुरुआत यह कहकर करने के लिए प्रोत्साहित करती हूं, “हे पवित्र आत्मा, मैं आज आपके अगुवाई की ओर कान लगाऊंगी। मुझे ज्ञान और शांति दें ताकि मैं आपके मार्गदर्शन के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकूं।”

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon