मन का आनन्द अच्छी औषधि है, परन्तु मन के टूटने से हड्डियाँ सूख जाती हैं। -नीतिवचन 17:22
क्या आप एक मजाकिया कहानी सुनना चाहते है? मेरे पास वो बहुत सी है, और वह उन बातों में से आती है जो मेरे सामान्य, प्रतिदिन के जीवन में हुई थी। जब यह कहानियां बन रही थी मैं उस समय हँस नहीं रही थी, पर मैं अब प्रस्न्न हूँ कि मैं अभी हँस सकती हूँ।
उदाहरण के लिए, जब मैं अपने बालों को सही ना रख सकी तो मैंने उस समय यह नहीं सोचा कि यह मजाकिया है, पर अगर आप उसे देखते जो मैंने इसके बारे किया, तो आप निश्चय हँसते। यह उस समय मनोरंजक नहीं था जब मैंने कपड़े बनाने का प्रयास किया, विशेषकर उन लोगों के लिए जिन्होंने इन्हें पहनना था। और मैं उस समय बहुत ज्यादा चिढ़ गई जब डैव ने दुकान पर टिशू पेपर मेरी तरफ फैंके, पर अब मैं जानती हूँ, वह चाहे जो भी कर रहा था उसमें थोड़ा मनोरंजन करना जानता था। मैं प्रस्न्न हूँ कि मैंने इस तरह के समयों को देखना और उन में मनोरंजन को देखना सीखा है।
अब, मैं जानती हूँ कि जीवन में सब कुछ आनन्दायक नहीं है, पर मैं सोचती हूँ कि हम सब को हमारे जीवनों में ज्यादा मनोरंजन को सीखने की आवश्यकता है। और मैं शर्त लगाती हूँ कि अगर आप हर दिन इसके बारे सोचने के लिए समय निकालें, तो आप उस एक पल को पा सकते है जो आपके लिए आनन्द को लेकर आया या आप अब इसके बारे में हँस सकते है।
परमेश्वर चाहता है कि उसकी संतान आनन्द करें। बाईबल कहती है, एक प्रसन्न हृदय अच्छी औषधि है। मैं सोचती हूँ कि हम सब को प्रत्येक दिन हँसी की एक अच्छी खुराक की जरूरत होती है-दिन में बहुत बार। आप आनन्द की खुराक जितनी लें यह कभी ज्यादा नहीं होती!
मैं आपको हरेक दिन जानबूझकर किसी बात के लिए मुस्कराने या हँसने के लिए उत्साहित करती हूँ…और किसी अन्य के साथ एक हँसी या मुस्कराहट बाँटने के लिए सुनिश्चित हो और उनके दिन को भी उज्जवल बनाएं!
आरंभक प्रार्थना
प्रभु आपका वचन कहता कि एक प्रसन्न हृदय अच्छी औषधि के समान है। जीवन में आनन्द और मनोरंजन को खोजने में मेरी सहायता के लिए आपका धन्यवाद!