
…यदि मैं न जाऊँ तो वह सहायक (परामर्शदाता, सहायक, अधिवक्ता, मध्यस्थ, शक्ति देनेवाला, साथ खड़े रहनेवाला) तुम्हारे पास न आएगा; परन्तु यदि मैं जाऊँगा, तो उसे तुम्हारे पास भेजूँगा। यूहन्ना 16:7
क्या आप कभी-कभी अपने आप के लिए चाहते हैं कि आपको अधिक प्रोत्साहन मिले, शायद आपके परिवार, दोस्तों या सहकर्मियों से? मुझे लगता है कि हम सभी कभी न कभी ऐसा महसूस करते हैं। जब आपको प्रोत्साहन की आवश्यकता महसूस हो रही हो और आपको वह अन्य लोगों से नहीं मिल रहा हो, तो आप स्वयं को प्रभु में प्रोत्साहित कर सकते हैं (1 शमूएल 30:6), और आप परमेश्वर के आत्मा से भी प्रोत्साहन प्राप्त कर सकते हैं।
क्या आप जानते हैं कि पवित्र आत्मा को “प्रोत्साहक” कहा जाता है? “पवित्र आत्मा” के लिए ग्रीक शब्द पैराकलेटोस है और इसकी परिभाषा के हिस्से के रूप में विश्राम, उन्नति और प्रोत्साहन शामिल है।
जब यीशु ने पवित्र आत्मा को भेजा तब उसने एक सहायक, एक शक्ति देनेवाला, एक उन्नति करनेवाला, और एक प्रोत्साहन देने वाला भेजा—और उसने उसे हमारे साथ निकट संगति में रहने के लिए भेजा। वह उन लोगों के अंदर रहता है जो यीशु मसीह में विश्वास रखते हैं।
यदि आपको प्रोत्साहन की आवश्यकता है, तो पहले परमेश्वर की ओर देखें। वह आपको कभी नहीं बताएगा कि आप यह नहीं कर सकते हैं। वह आपको कभी यह नहीं बताएगा कि आपका मामला निराशाजनक है। इसके बजाय, वह आपको प्रोत्साहित करेगा कि उसके द्वारा सब कुछ संभव है। वह आपको याद दिलाएगा कि वह आपसे प्रेम करता है, वह आपके साथ है, और वह आपको ऐसी ताकत देता है जो आपको वह चीजें करने के लिए जरुरी होती है जिन्हें पूरा करने के लिए उसने आपको बुलाहट दी है।
आज पवित्र आत्मा से विश्राम, आश्वासन और प्रोत्साहन प्राप्त करने के लिए आपका हृदय खोलें।