आपकी क्षमता को विकसित करना

आपकी क्षमता को विकसित करना

क्या तुम नहीं जानते कि दौड़ में तो दौड़ते सब ही हैं, परन्तु इनाम [केवल] एक ही ले जाता है? तुम [तुम्हारी दौड़] वैसे ही दौड़ो कि जीतो। 1 कुरिन्थियों 9:24

जब हम परमेश्वर के करीब आते हैं, भय और आत्म-संदेह को त्यागने का चुनाव करते हुए, तब हम हमारी क्षमता को विकसित करने में सक्षम हो जाते हैं और वह सब कुछ होने में सफल होते हैं जो परमेश्वर हमसे होने की इच्छा करता है। लेकिन अगर हम असफलता से डरते हैं तो हम अपनी क्षमता का विकास नहीं कर सकते। हम असफल होने या गलतियां करने से इतना डरेंगे कि यह हमें आगे बढ़ने से रोकेगा।

मैं अक्सर ऐसे लोगों को देखती हूं जिनमें बहुत सारी क्षमताएं होती हैं, और फिर भी जब उन्हें अवसर और पदोन्नति की पेशकश की जाती है, तब वे जल्दी से उन्हें ठुकरा देते हैं। कई मामलों में, वे असुरक्षित होते हैं और इस बात से अनजान होते हैं कि वे कितना कुछ हासिल कर सकते हैं यदि वे केवल विश्वास से कदम बढ़ाते हैं, यह जानते हुए कि परमेश्वर उनके साथ है।

जब हम असुरक्षित होते हैं, तब बाहर निकलने और असफल होने का मौका उठाने के बजाय अक्सर हम सुरक्षित और परिचित चीज़ों के साथ चिपके रहते हैं। हम बड़ी जिम्मेदारी स्वीकार करने से बचते हैं क्योंकि हमें लगता है कि हम तैयार नहीं हैं – लेकिन सच्चाई यह है कि हम में से कोई भी कभी तैयार नहीं रहता है। हालांकि, परमेश्वर हमेशा तैयार रहते हैं, और जब वह आपके जीवन में कार्य करना शुरू करते हैं, तब आप जान सकते हैं कि वह आपके आवश्यकता के समय में आपको वह चीजें प्रदान करेगा जिसकी आपको आवश्यकता है।


परमेश्वर पर नम्रतापूर्वक निर्भर रहना सफलता की ओर ले जाता है। जब हमारा विश्वास स्वयं के बजाय मसीह में होता है, तब हम अपनी क्षमता को विकसित करने के लिए मुक्त रहते हैं, क्योंकि हम असफलता के भय से मुक्त हुए हैं।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon