
मैं वही हूं जो अपने नाम के निमित्त तेरे अपराधों को मिटा देता हूं और तेरे पापों को स्मरण न करूंगा। यशायाह 43:25
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी समस्या क्या है या इसके परिणामस्वरूप आप आपके बारे में कितना बुरा महसूस करते हैं, इस सच्चाई को आपके दिल में भर ले: परमेश्वर आपसे प्रेम करता है। यीशु मसीह ने उसका जीवन दे दिया ताकि आपको क्षमा किया जाए, और उसने आपको एक नया जीवन दिया है। परमेश्वर ने आपको प्रेम करने तथा आपका स्वीकार करने और आपकी सराहना करने तथा आपका समर्थन करने के लिए एक नया परिवार और नए मित्र दिए हैं। जो आपके अंदर रहता है और आपकी परवाह करता है उसी के कारण आप जीत हासिल करने जा रहे हैं।
आपके और परमेश्वर के बीच जो भी पाप है उसका पश्चाताप करें और क्षमा प्राप्त करें। कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने क्या किया है, कहें कि, “हे प्रभु, मैंने यह पाप किया है, और यह मेरे लिए एक आश्चर्य है कि आप मुझ से बिन शर्त प्रेम करते हैं, और आपने मुझे क्षमा कर दिया है। उदयाचल अस्ताचल से जितनी दूर है, तूने हमारे अपराधों को हम से उतना ही दूर कर दिया है, और तू उन्हें याद नहीं रखता!” (भजन संहिता 103:12.)
एक बार जब आप आपके पापों का पश्चाताप कर लेते हैं और परमेश्वर की क्षमा प्राप्त कर लेते हैं, और फिर यदि आप हर बार प्रार्थना में उन पापों को उसके पास ले जाते हैं, तो आप उसे कुछ ऐसा याद दिला रहे हैं जिसे उसने न केवल क्षमा किया है बल्कि वास्तव में उसे भुला भी दिया है।
इस क्षण से, अपने आप को किसी ऐसी चीज़ के लिए दंडित करना बंद करें जो अब मौजूद नहीं है।