आपकी शांति को चुराने वालों को जानिए

आपकी शांति को चुराने वालों को जानिए

बुराई को छोड़ और भलाई कर; मेल को ढूँढ़  और उसी का पीछा (उसके पीछे जा) कर! -भजन संहिता 34:14

एक शांति के जीवन का आनंद उठाने के लिए आपको यह सीखने के लिए अपने जीवन की जाँच करनी होगी कि “आपकी शांति को चुराने वाली क्या चीज़ हैं।” शैतान हर एक व्यक्ति पर कुछ समान बातें इस्तेमाल करता है; परन्तु कुछ विशेष बातों का प्रयोग भी हममें से प्रत्येक के विरूद्ध वह करता है। उदाहरण के लिए कोई व्यक्ति एक ही समय में दो काम करने के द्वारा बहुत अधिक परेशान हो सकता है, जबकि दूसरा व्यक्ति ऐसे कार्य से वास्तव में चुनौती पाता और ऊर्जा प्राप्त करता है जब उसे एब बार में बहुत सारे कार्य और बहुत सारे लक्ष्य दिए जाते हैं। हम सब भिन्न हैं और हमें अपने आपको जानना सीखना चाहिए।

मेरे पति यह सुनने की बहुत कम परवाह करते हैं कि कोई उनके विषय में गलत बातें कह रहे हैं; परन्तु वह इस बात से बहुत जल्द ही परेशान हो जाते हैं जब एक चालक अपनी गाड़ी को अपने लाइन में नहीं रखता है या अचानक उसके सामने आ जाता है। मैं ठीक इसके उल्टी हूँ। यद्यपि मैं असुरक्षित गाडी़ चलाने की प्रशंसा नहीं करती हूँ परन्तु यह मुझे उतना अधिक परेशान नहीं करती जितना अपने विषय में गलत बातें सुनने से होती हूँ। जब हमारे बच्चे कठिन दौर से होकर गुज़रते हैं डेव कहते हैं कि यह उनके के लिए अच्छा है और उनके चरित्र निर्माण में यह उनकी सहायता करेगा। दूसरे शब्दों में मैं उन्हें बचाना चाहती हूँ।

क्योंकि हम सब भिन्न हैं। शैतान हममें से प्रत्येक के साथ भिन्न बातों का इस्तेमाल करता है। और वह प्रायः बहुत पहले से यह जानने के लिए हमारा अध्ययन किया हुआ होता है कि ठीक समय पर कौन सा बटन दबाना है। जब मैं थकित नहीं होती हूँ तो मैं अच्छी रीति से सह लेती हूँ और शैतान इस बात को जानता है, इसलिए वह आक्रमण करने के लिए तब तक इंतजार करता है जब तक मैं थकित न हो जाऊँ। मैंने उन बातों के विषय में शांति का पीछा करना सीखा है जो शैतान मेरे विषय में जानता है। और अब मैं बहुत अधिक थकने का प्रयास नहीं करती हूँ क्योंकि मैं जानती हूँ कि मैं ऐसा करने के द्वारा शैतान के लिए एक द्वार खोलती हूँ। एक शांति के जीवन का आनंद उठाना असंभव होगा यदि आप यह जानने का अध्ययन नहीं करते हैं कि आपकी शांति को चुरानेवाली चीज़े क्या हैं। प्रत्येक बार जब आप निराश होते हैं तो एक सूचि रखिए। स्वयं से पूछिए कि समस्या कैसे हुई और उसे लिख डालिए। अपने साथ ईमानदार बनिए और आप कभी भी अपनी शांति को नहीं खोएँगे।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon