आपके अपने मूँह से

मन की युक्ति मनुष्य के वश में रहती है, परन्तु मुंह से कहना बुद्धिमानी, यहोवा की ओर से होता है। (नीतिवचन 16:1)

कभी-कभी परमेश्वर हमारे ही मुंह से हमें बोलते हैं। मुझे यह तब पता चला जब मैं एक बड़े फैसले का सामना कर रही थी, और एक ईश्वरीय उत्तर की आवश्यकता थी, लेकिन मैं परमेश्वर को आगे नहीं देख पा रही थी। मेरे स्वयं के विचारों ने मुझे भ्रमित कर दिया, और मैं कोई प्रगति नहीं कर पा रही थी, जब तक कि मैं एक दोस्त के साथ टहलने नहीं गई।

मेरे दोस्त और मैंने लगभग एक घंटे तक चर्चा की, जब हम टहल रहे थे, हम ताजी हवा और एक-दूसरे की संगति का आनंद ले रहे थे। हमने कई संभावित समाधानों और उनके संभावित परिणामों पर चर्चा की। हमने इस बारे में बात की कि एक विशेष तरीके से स्थिति को संभालना अच्छा होगा, और इसे दूसरे तरीके से संभालना कितना बुरा हो सकता है। जब हमने बात करना जारी रखा, अचानक मेरी समस्या का एक बुद्धिमान समाधान मेरे दिल में बस गया और मेरे मुंह से निकला, और मुझे पता था कि यह प्रभु की ओर से था। यह मेरे दिमाग से नहीं आया था; यह मेरी आत्मा, मेरे भीतर से उठा था।

जो मैंने तय किया कि मुझे करने की जरूरत है, यह ऐसा कुछ नहीं था जिसे मैं स्वाभाविक रूप से करना चाहती थी। मेरे संघर्ष का एक हिस्सा परमेश्वर को यह समझाने पर केंद्रित था कि मेरी स्थिति को अलग तरीके से निपटाया जाना चाहिए। उनकी आवाज को समझ पाना मुश्किल था क्योंकि मेरा दिमाग पहले से ही उनकी योजना के खिलाफ था। एक जिद्दी मानसिकता शांति की बड़ी दुश्मन होती है और परमेश्वर को सुनने की हमारी क्षमता में बाधा डाल सकती है। हमें अपनी इच्छाओं को अलग रखने के लिए तैयार रहना होगा, अन्यथा हम उससे एक स्पष्ट वचन प्राप्त नहीं कर पाएंगे। वह हमेशा जानता है कि हमारे लिए सबसे अच्छा क्या है, और हमें हर परिस्थिति में अपने विचारों को उसके विचारों के अधीन करना होगा।

परमेश्वर वादा करता है कि यदि हम उसे खोजते हैं, तो वह हमारे मुंह को उन वचनों से भर देगा जिन्हें हमें बोलने की आवश्यकता है (भजन संहिता 81:10 देखें)। उसने मेरे लिए यह किया और यही वह आपके लिए भी करेगा जैसे ही आप उसे खोजते रहेंगे और उसकी योजनाओं के प्रति समर्पण करेंगे।


आपके लिए आज का परमेश्वर का वचन: आज जो शब्द कहने की आवश्यकता है, उनसे अपना मुंह भरने के लिए परमेश्वर से प्रार्थना करें।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon