आपके पास एक सौंपा हुआ कार्य है

क्योंकि, हे सेनाओं के यहोवा, हे इस्राएल के परमेश्वर, तू ने यह कहकर अपने दास पर प्रगट किया है, कि मैं तेरा घर बनाए रखूंगा; इस कारण तेरे दास को तुझ से यह प्रार्थना करने का हियाव हुआ है। (2 शमूएल 7:27)।

परमेश्वर कई बार हम से बात करता और हमें “प्रार्थना के कार्य सौंपता” है। राजा दाऊद ने विश्वास किया कि उसे परमेश्वर के लिए एक मन्दिर निर्माण करने का कार्य सौंपा गया था और जब तक यह पूरा नहीं हो जाता वो इसके बारे में प्रार्थना करने के लिए समर्पित था। यहां पर बहुत से ऐसे लोग या परिस्थितियां होती है जिनके लिए मैं केवल एक बार ही प्रार्थना करती हूं, फिर कभी नहीं। पर मैं यह भी विश्वास करती हूं कि परमेश्वर हम से बात करता और लोगों के लिए हमें तब तक प्रार्थना के कार्य को सौंपता जब तक कि जो वो उनमें या जो उनके लिए करना चाहता उसे पूरा नहीं कर लेता। मैंने यर्थाथ में, एक व्यक्ति के लिए 25 सालों तक प्रार्थना की और तब तक करती रहूंगी जब तक मैं मर नहीं जाती या जब तक परमेश्वर मुझे आजाद नहीं करता, या वो व्यक्ति नहीं मर जाता या जो होना चाहिए वो हो नहीं जाता। यहां पर वास्तव में ऐसे समय होते है जब मैं उस व्यक्ति के लिए प्रार्थना करते थक जाती हूं, पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं कैसे महसूस करती हूं कि परमेश्वर ने मुझे यह काम सौंपा है और मैं हिम्मत नहीं हारूँगी! मैं विश्वास करती हूं कि परमेश्वर इस व्यक्ति की मंजिल को आकार देने में सहायता के लिए मेरी प्रार्थनाओं का इस्तेमाल कर रहा है।

ऐसे कई अन्य समय होते हैं जब मुझे लगता है कि मुझे किसी के लिए जितना मैं करती हूं उससे ज्यादा प्रार्थना “करनी चाहिए,” लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं कैसा महसूस कर रही हूं, जब मैं प्रार्थना करती हूं तब वे ध्यान में नहीं आते हैं। मैं भी प्रार्थना करने की कोशिश कर सकती हूं, लेकिन कोई इच्छा नहीं होती, या कहने के लिए बहुत कुछ नहीं पाती और यहां तक कि जो मैं कहती हूं वह सूखा और बेजान होता है।

अगर परमेश्वर आप से बात करता और किसी के लिए या किसी बात के लिए आपको प्रार्थना करने का कार्य सौंपता है, तो आपको प्रार्थना की एक इच्छा पर कार्य करने के लिए “प्रयास” भी नहीं करना पड़ेगा; आप उसे अपने दिल और मन में पाएंगे और प्रार्थना आसान होगी। आप जानबूझकर ऐसा करने की योजना बनाए बिना स्वयं को प्रार्थना करता हुआ पाएंगे। जब कोई आपके दिल या मन में होता है, तो विश्वास करें कि आप परमेश्वर से सुन रहे हैं और प्रार्थना करें!


आज आप के लिए परमेश्वर का वचनः आप सब कुछ नहीं कर सकते और कुछ भी अच्छा नहीं कर सकते, इसलिए आपको सौंपा गया काम खोजें और परमेश्वर के आराम में प्रवेश करें।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon