आप जिस सच को जानते हैं उस पर टिके रहना

आप जिस सच को जानते हैं उस पर टिके रहना

यह सब तुझ को दिखाया गया, इसलिये कि तू जान रखे कि यहोवा ही परमेश्‍वर है; उसको छोड़ और कोई है ही नहीं। व्यवस्थाविवरण 4:35

ज्ञान की कमी भय का कारण बनती है, लेकिन आत्मविश्वास और निश्चित ज्ञान भय को दूर करता है और शक्ति तथा साहस प्रदान करता है। मैं आपको एक उदाहरण देना चाहती हूं:

कई साल पहले एक रात मैं बिस्तर पर लेटे हुई थी और घर में कहीं से अजीब सी आवाजें आ रही थीं। जितनी देर मैं उन आवाजों को सुनती रही, मैं उतनी ही भयभीत हो गई। अंत में डर से कांपते हुए, मैं बेडरूम से बाहर निकल कर देखने लगी कि यह क्या हो सकता है। मुझे हंसना आया जब मुझे पता चला कि यह आइसमेकर से आइस ट्रे में गिर रहे बर्फ के टुकड़े हैं। किसी कारण से, वे ऐसा शोर कर रहे थे जो वे सामान्य रूप से नहीं करते थे। क्योंकि मुझे इस बात का कोई ज्ञान नहीं था कि वह शोर कहां से आ रहा था, मैं बेवजह डरी हुई थी।

ऐसा अक्सर लोग उनके जीवन में महसूस करते हैं। वे नहीं जानते कि परमेश्वर उनसे प्रेम करता है, वह उनके साथ है, और उसने उनकी जरूरत की हर चीज प्रदान की है, इसलिए वे बहुत सी चीजों से भयभीत हो जाते हैं। जब वे आर्थिक संकट के बारे में सुनते हैं, तब वे भयभीत हो जाते हैं। जब वे सुनते हैं कि कोई उन्हें पसंद नहीं करता है, तब वे चिंतित हो जाते हैं। जब वे शाम के समाचार में एक नकारात्मक रिपोर्ट सुनते हैं, तब वे घबरा जाते हैं।

यदि आपको यह ज्ञान है कि परमेश्वर कौन है और आप मसीह में कौन हैं, तो आपके जीवन में भय का कोई स्थान नहीं होगा। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि बाहर से स्थिति कैसे दिखाई देती है, आपके दिल में शांति होगी, एक आश्वस्त आश्वासन जो आपके जीवन के हर क्षेत्र को भर देता है।


जब दुनिया की अनजानी आवाजें आपको डराने की कोशिश करें, तब भरोसा रखें कि परमेश्वर आपके साथ हैं।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon