आप परमेश्वर पर थोप नहीं सकते

आप परमेश्वर पर थोप नहीं सकते

जैसा उस ने हमें जगत की उत्पत्ति से पहले उसमें चुन लिया कि हम उसके निकट प्रेम में पवित्र और निर्दोष हों। -इफिसियों 1:4

आज मैं आपको कुछ वह याद कराना चाहती हूँ जो मैं आपकी सलामती के लिए महत्वपूर्ण मानती हूँ: आप परमेश्वर के लिए अचम्भा नहीं है। जब उसने आपको चुना तो वह जानता था कि वह क्या प्राप्त कर रहा था, ठीक जैसा कि वह जानता था कि वह क्या प्राप्त कर रहा है जब उसने मुझे चुना।

बाइबल कहती है परमेश्वर हमें उसके अपने करके चुनता है! ऐसा नहीं कि आप एक दिन अचानक आ टपके। और परमेश्वर ने केवल आपको सहन करना चुन लिया था।

आप परमेश्वर को परेशान नहीं कर सकते, क्योंकि उसने आपको चुना…आप उस पर स्वयं को थोप नहीं सकते! जब आपके पास समस्या होती तो वह आपको घूरता नहीं है। इसकी बजाए, वह सदैव आपको याद कराता कि आप कहां तक आए हो, कितना अच्छा आप कर रहे हो, उसकी नजर में आप कितने बहुमूल्य हो, और वह आपसे कितना प्रेम करता है।

परमेश्वर पहले से आपकी कमजोरी, हर गलती जो आप करोगे, हर बार जब आप असफल होंगे, वह जानता है, और फिर भी उसने कहा, “मैं तुम्हें चाहता हूँ।” इफिसियों 1:5 घोषणा करती है कि उसने आपको लेपालक होने के लिए पहले से ठहराया। परमेश्वर आपका डैडी (पिता) है! जब वह आपकी तरफ है, तो बातों को अंत सही के लिए कार्य करना ही होगा।


आरंभक प्रार्थना

परमेश्वर, आपका प्रेम मुझे अचम्भित करता है। मेरे पिता होते, आपने मुझे संसार की रचना से पहले चुन लिया। चाहे कितनी भी कमियां मुझ में क्यों ना हो, मैं जानती हूँ कि आप फिर भी मुझे चाहते है। आपकी भलाई के लिए आपका धन्यवाद!

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon