और अपने मन के आत्मिक स्वभाव [एक ताजा मानसिक और आध्यात्मिक दृष्टिकोण रखते हुए] में नये बनते जाओ। इफिसियों 4:23
परमेश्वर चाहता है कि हम हमेशा दो कारणों से एक अच्छा स्वभाव बनाए रखें। सबसे पहला, यह परमेश्वर की महिमा करता है और अन्य लोगों को समस्या में सकारात्मक बने रहने के लिए प्रोत्साहित करता है; और दूसरा, यह परमेश्वर को हमारे जीवन में कार्य करने की अनुमति देता है, हमारे संघर्षों में सहायता और छुटकारा दिलाता है।
जब तक हमें ऐसा करने के लिए परमेश्वर का अनुग्रह प्राप्त नहीं होता, तब तक हमेशा एक अच्छा स्वभाव बनाए रखना कठिन होता है। यीशु ने कहा कि उससे अलग होकर हम कुछ भी नहीं कर सकते हैं (यूहन्ना 15:5), परन्तु उसके द्वारा हम सब कुछ कर सकते हैं (फिलिप्पियों 4:13)।
तब तक प्रतीक्षा न करें जब तक कि आप एक बुरे स्वभाव की परीक्षा में न पड़ें, बल्कि प्रतिदिन प्रार्थना करें कि आपके मार्ग में जो भी आए, आप उसे एक अच्छे स्वभाव के साथ सहन कर सकें। हमारी हमेशा परीक्षा होगी, लेकिन हम परीक्षा में न पड़ने के लिए प्रार्थना कर सकते हैं।
एक अच्छा स्वभाव हमारी सबसे बड़ी संपत्ति में से एक है। यह हमें आशान्वित रखता है चाहे हमारे जीवन में कुछ भी हो रहा हो।
परमेश्वर से हर समय आपके स्वभाव को उसके पवित्र आत्मा के साथ भरने के लिए कहें!