एक कोमल विवेक रखें

परन्तु आत्मा स्पष्टता से कहता है, कि आने वाले समयों में कितने लोग भरमाने वाली आत्माओं, और दुष्टात्माओं की शिक्षाओं पर मन लगाकर विश्वास से बहक जाएंगे। यह उन झूठे मनुष्यों के कपट के कारण होगा, जिन का विवेक मानों जलते हुए लोहे से दागा गया है। (1 तीमुथियुस 4:1-2)

आज का वचन एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बात करता है, जिसका विवेक “सूख” गया है या “दागा” जा चुका है। यदि किसी घाव को दाग दिया जाता है, तो वह निशान बन जाता है और उस पर कुछ भी महसूस नहीं होता है। इसी तरह, जब लोगों का विवेक दागा होता है, वे कठिन और स्तब्ध हो जाते हैं, वे महसूस करने में असमर्थ होते हैं कि उन्हें क्या महसूस करना चाहिए। वर्षों की अवज्ञा और व्यक्तिगत पीड़ा हमें कोमल के बजाय कठोर बना सकती है, लेकिन परमेश्वर के अनुग्रह से हम बदल सकते हैं। हमें परमेश्वर की ओर कोमल बने रहना हैं, ताकि हम तुरंत समझ सकें जब हम दूसरों को चोट पहुँचा रहे हैं या किसी भी तरह से उसकी अवज्ञा कर रहे हैं।

परमेश्वर से कोमल हृदय और विवेक के लिए प्रार्थना करें ताकि आप उसके प्रति संवेदनशील हो सकें और आपके साथ उसके व्यवहार के प्रति संवेदनशील हो सकें। यदि आप ऐसे लोगों को जानते हैं जिनके हृदय वर्षों के व्यक्तिगत दर्द के या परमेश्वर की अवज्ञा के परिणामस्वरूप कठोर हो गया है, तो उनके लिए भी प्रार्थना करें। यह एक सुंदर बात है जब आप तुरंत जानने में सक्षम होते हैं यदि आपका व्यवहार परमेश्वर को खुश करता है या नहीं। हम परमेश्वर से हमें क्षमा करने और तुरंत हमारा व्यवहार बदलने के लिए कह सकते हैं। हर बार जब आप परमेश्वर को अपने अंदर काम करते हुए महसूस करते हैं, परमेश्वर का धन्यवाद करें, और परमेश्वर के प्रति अपने विवेक को कोमल बनाए रखने के लिए पवित्र आत्मा के साथ काम करते रहें हैं। “पिता, मैं अपने और अपने प्रियजनों के लिए प्रार्थना करती हूं जिनके पास विवेक सूखा, कठोर, या दागा गया विवेक है। मैं प्रार्थना करती हूं कि आप उस कठोरता को हमसे दूर करने का काम करें। कृपया हमारे दिल को आप की ओर नरम करें। हमें कोमल हृदय दें जो आपके नेतृत्व के प्रति अनुक्रियाशील हो सकें, ताकि हम तुरंत समझ सकें कि आप हमसे क्या कह रहे हैं और आप हमसे क्या चाहते हैं। यीशु के नाम में, आमीन।”


आप के लिए आज का परमेश्वर का वचनः अपने संकल्प में दृढ़ बनें, लेकिन अपने दिल में कोमल रहें।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon