एक फल निरीक्षक बनें

इस प्रकार, उनके फलों से तुम उन्हें पहचान लोगे। (मत्ती 7:20)

मैं आपको अपने स्वयं के फल और अन्यों के फल को जाँचने के लिए उत्साहित करती हूं। दूसरों के दोष निकालने और उनकी आलोचना करने के लिए उन्हें मत जाँचे, पर साधारण यह निर्धारित करने के लिए कि क्या वह वो है जो होने का वो दावा करते है। यह “आत्माओं को परखने” और समस्या से बाहर रहने का प्रयास करने का एक ढंग है। हम में से ज्यादातर को किसी से जिसने हमें धोखा दिया उसके द्वारा खेदित होने का कष्टदायक अनुभव हुआ होगा।

हमने सोचा कि हम व्यक्ति को जानते थे, पर यह ऐसा हुआ कि वो व्यक्ति वो नहीं निकला या निकली जो हमने सोचा था। हम इन अनुभवों से सीखते है कि जो लोग कहते है उसके द्वारा इतना प्रभावित नहीं होना है, पर जिस किस्म के फल का वो प्रदर्शन करते उसे देखना है। एक व्यक्ति धर्मी प्रतीत हो सकता है और हो सकता बाइबल के पूर्ण अध्यायों का हवाला दे सकता हो, पर अगर वे लोगों के साथ अशिष्ट, लालची और स्वार्थी प्रतीत होते है तो वे लोग वो नहीं जो वे प्रतीत होते है।

एक वास्तविक मसीही होना हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मैं जो होने का दावा करती हूं उसके फल को देना चाहती हूं और मुझे निश्चय है कि आप भी ऐसा ही महसूस करते है। मैं प्रतिदिन मेरे अपने जीवन के फल को देखना चाहती हूं। अगर मैं मेरे अपने जीवन के फल को देखने की अनिच्छुक हूं तो अन्य लोगों के फल को देखने का कोई फायदा नहीं है। क्या मैं धैर्यवान हूं? क्या मैं दयालु हूं? क्या मैं दूसरे लोगों के बारे में सचमुच परवाह करती और क्या मैं उनकी सहायता करने के लिए बलिदान करने की इच्छुक हूं? क्या मैं उत्सुकता के साथ पवित्र आत्मा की अगुवाई के लिए आज्ञाकारी हूं? अगर हम हमारे जीवनों के फलों को जाँचने का समय नहीं निकालते तो हम जो सोचते कि हम कुछ है हम स्वयं को धोखा देते है।

दाऊद ने परमेश्वर को उसे जाँचने के लिए कहा और पौलुस ने कुरिन्थियों को स्वयं को इस बात के लिए जाँचने, परखने और मूल्यांकन करने के लिए कहा कि क्या वे विश्वास को पकड़े हुए है और उसके उचित फल को दिखा रहे हैं या नहीं (भजन संहिता 26:2, 2 कुरिन्थियों 13:5)। आओ हम हमारे मार्गों को जाँचे और परखें और परमेश्वर को बुरे फलों को छांटने के लिए कहें ताकि पूरा पेड़ रोगी ना हो।


आज आप के लिए परमेश्वर का वचनः प्रतिदिन आपके जीवन के फल को जाँचने के लिए समय निकाले।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon