एक समय में एक कदम

एक समय में एक कदम

…… जिसने तुम में अच्छा काम आरम्भ किया है, वही उसे यीशु मसीह के दिन तक पूरा करेगा। —फिलिप्पियों 1:6

जब मैं भावनात्मक घावों की चंगाई के बारे में बात करती हूं, तब मुझे कई अलग-अलग रंगों के शूस्ट्रिंग्स (लेस) को एक साथ एक गांठ में बांधकर पकड़ना पसंद है। मैं श्रोताओं से कहती हूं, “यह आप हैं जब आप पहली बार परमेश्वर के साथ परिवर्तन की प्रक्रिया शुरू करते हैं। आप सब एक साथ बंधे हुए हैं। प्रत्येक गांठ आपके जीवन की एक अलग समस्या का प्रतिनिधित्व करती है जो उन चीजों से विकसित हुई है जिनसे आप गुजरे हैं। उन गांठों को खोलने और उन समस्याओं को ठीक करने में थोड़ा समय और कोशिश जरूर लगेगी, इसलिए अगर यह सब एक बार में नहीं पूरा होता है तो निराश न हों।”

यदि आप चंगाई प्राप्त करना चाहते हैं और पूर्णता के क्षेत्र में प्रवेश करना चाहते हैं, तो आपको यह समझना होगा कि चंगाई एक प्रक्रिया है। प्रभु को उसके अपने तरीके से और उसके अपने समय में आपकी और आपकी समस्याओं से निपटने की अनुमति दें। आपका काम जिस किसी भी क्षेत्र में वह पहले आपके साथ काम करना शुरू करना चाहता है उस क्षेत्र में उसको सहयोग करना है।

हमारे आधुनिक, तत्काल समाज में, हम उम्मीद करते हैं कि सब कुछ जल्दी और आसान तरीके से पूरा हो। प्रभु कभी जल्दबाजी नहीं करता, और वो कभी हार नहीं मानता। कभी-कभी ऐसा लग सकता है कि आप कोई प्रगति नहीं कर रहे हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि प्रभु एक-एक करके आपकी गांठें खोल रहे होते हैं। इस प्रक्रिया के दौरान, हम परमेश्वर पर भरोसा रखना सीखते हैं, और हम उसके साथ घनिष्ठ और नजदीकी संबंध विकसित कर रहे हैं। परमेश्वर हमेशा उन चीजों को पूरा करता है जिन्हें उसने शुरू किया होता है, और आप आपके जीवन में स्वतंत्रता और विजय देखेंगे!


हार न मानें!

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon