कभी कोई बहाना नहीं

कभी कोई बहाना नहीं

यहोवा आप ही तुम्हारे लिये लड़ेगा, इसलिये तुम चुपचाप रहो। निर्गमन 14:14

दुःख की बात है कि बहुत से लोग हमेशा उस सच्चाई को स्वीकार नहीं करते जो परमेश्वर उन्हें प्रकट करता है। हमारे गलतियों का सामना करना और उन्हें सुधारना दर्दभरा होता है। हम दुर्व्यवहार को सही ठहराने के लिए प्रवृत्त होते हैं। हम हमारे अतीत को और हमारा नकारात्मक रीती से कैसे पालनपोषण किया गया था इसको हमारे आगे के जीवन को प्रभावित करने की अनुमति देते हैं।

हमारा अतीत स्पष्ट कर सकता है कि हम क्यों पीड़ित हैं, लेकिन हमें इसे बंधन में रहने के बहाने के रूप में उपयोग करने की आवश्यकता नहीं है।

हर कोई बिना किसी बहाने के है क्योंकि यीशु हमें स्वतंत्र करने के उसके वादे को पूरा करने के प्रति हमेशा तैयार रहता है। वह हमारे करीब है, और अगर हम उसके साथ पूरे मार्ग में जाने के इच्छुक हैं तो वह हमें किसी भी क्षेत्र में अंतिम रेखा के पार ले जाएगा।

परमेश्वर हमें त्यागता नहीं और हमें असहाय नहीं छोड़ता है। परमेश्वर हमसे वादा करता है कि वह हमें सामर्थ्य से बाहर परीक्षा में न पड़ने देगा, वरन् परीक्षा के साथ निकास भी करेगा कि तुम सह सको। (1 कुरिन्थियों 10:13)।

आपके जीवन में कुछ मुख्य गढ़ हो सकते हैं जिन्हें तोड़ने की जरूरत है। मैं आपको यह कहकर प्रोत्साहित करना चाहती हूं कि, “परमेश्वर आपकी ओर है।” आपके मन में चल रहे आध्यात्मिक युद्ध में परमेश्वर आपकी ओर से लड़ रहा है।


हमारे सामने कितनी भी बड़ी परीक्षा क्यों न हो, परमेश्वर ने हमें वह सब कुछ देने का वादा किया है जो हमें विजय में चलने के लिए आवश्यक है।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon