कुछ पकड़ा?

तब यीशु ने उन से कहा, हे बालको, क्या तुम्हारे पास कुछ खाने को है? [क्या आपने अपनी रोटी के साथ खाने के लिए कुछ भी पकड़ा है?] (यूहन्ना 21:5)।

यूहन्ना 21:2-18 शिष्यों की कहानी को बताती है जिन्होंने सारी रात मछली पकड़ी थी, पर कुछ भी हाथ ना लगा। क्या आपने कभी ऐसा महसूस किया कि सब जो आप जानते वह कर रहे थे और फिर भी आप एक अच्छा परिणाम प्राप्त नहीं कर रहे थे? अगर ऐसा है, तो आप जानते है कि आपने कैसा महसूस किया होगा।

यीशु आता है और किनारे से उन्हें पुकारता और पूछता है कि क्या उन्होंने कुछ पकड़ा। उन्होंने उत्तर दिया कि कुछ भी नहीं। उसने नाव की दाईं और अपने जाल डालने के लिए कहा और वह मछली पकड़ पाएंगे। उन्होंने डाला, और उनके पास इतनी मछली आ गई कि वह जाल को ही खींच ना सके। यह कहानी एक उदाहरण है कि जब हम परमेश्वर की इच्छा पर चलते तो क्या होता है, उसकी तुलना में जब हम हमारी अपनी इच्छा पर चलते है।

जब यीशु ने प्रश्न किया कि क्या उन्होंने कुछ पकड़ा है या नहीं; वह बुनियादी तौर पर पूछ रहा था, “क्या तुम कुछ जो करने का प्रयास कर रहे हो उसमें अच्छा कर रहे हो? यह एक प्रश्न है जो जब हम जिस कार्य को कर रहे है तो उस में सारा प्रयास लगाने पर भी किसी फल को नहीं देख रहे है तो स्वयं से पूछना चाहिए।

जब हम परमेश्वर की इच्छा के बाहर “मछली पकड़ते” है, तो यह नाव के दूसरी और ही मछली पकड़ने के समान है। कई बार हम संघर्ष करते, प्रयत्न करते और कुछ बड़ा करने का प्रयास करते तनाव में होते है। हम बातों को, लोगों को, स्वयं को बदलने का प्रयास करते है। हम अपनी सेवकाई या व्यवहार को चलता रखने का, या कार्यों में वृद्धि और बढ़ोतरी करने का प्रयास करते है। हम धन या सेवकाई में एक ऊँचा पद प्राप्त करने का प्रयास करते है। हम इन सभी ढंगों में कार्य करते हो सकते है और फिर भी हो सकता कि हमारे पास थकावट के अलावा प्रयासों को दिखाने के लिए कुछ नहीं हो।

क्या आपने हाल ही में अभी कुछ पकड़ा है? क्या आपने थकावट के अलावा कुछ पकड़ा है? अगर नहीं तो हो सकता है कि आप नाव के गलत तरफ मछली पकड़ रहे है। अगर आप परमेश्वर की सहायता माँगते और उसकी आवाज सुनते है, तो वह आपको बताएगा कि कहां आपको जाल डालना है।


आज आप के लिए परमेश्वर का वचनः रूकें! परमेश्वर से पूछें कि क्या आप वहीं कर रहे है जो वह चाहता है कि आप करें या क्या आप क्योंकि कुछ करना है केवल इसलिए कुछ कर रहे है।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon