
तू उनके मुख को देखकर मत डर, क्योंकि तुझे छुड़ाने के लिये मैं तेरे साथ हूँ, यहोवा की यही वाणी है। यिर्मयाह 1:8
चाहे वह चुनौती हो, बाधा हो, या अवसर हो, जब हम जानते हैं कि परमेश्वर हमारे साथ है, तब हम हमारे सामने की चीजों का सामना कर सकते हैं। भाग जाना कोई विकल्प नहीं है। आप जिस चीज से दूर भागते हैं वह हमेशा कहीं और आपका इंतजार कर रही होगी। जीतने की हमारी ताकत परमेश्वर के करीब रहने और उसके साथ आगे बढ़ने में है।
यिर्मयाह बहुत जवान था जब उस पर एक बहुत बड़ा काम सौंपा गया था। परमेश्वर ने उससे कहा कि उसे राष्ट्रों के लिए एक भविष्यद्वक्ता के रूप में बुलाया गया है। उसे परमेश्वर के लिए एक मुखपत्र होना था। यह सोचकर यिर्मयाह डर गया, और परमेश्वर जो कह रहा था वह उसे पूरा नहीं कर सकता यह बताने के लिए वह तरह-तरह के बहाने बनाने लगा।
यिर्मयाह सर्वप्रथम यह गलती कर रहा था जो आप और मैं अक्सर करते हैं – वह खुद को और उसकी अपनी क्षमताओं को देख रहा था। यिर्मयाह को केवल परमेश्वर की ओर देखने की आवश्यकता थी। वह लोगों को भी देख रहा था और सोच रहा था कि वे क्या सोचेंगे और क्या करेंगे यदि उसने वो साहसिक कदम उठाया जो परमेश्वर उसे उठाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा था। परमेश्वर ने यिर्मयाह से कहा कि वह याद रखे कि वह उसके साथ था और यिर्मयाह के लिए बस इतना ही जरुरी था।
पहले अध्याय के अंतिम वचन में, यहोवा ने यिर्मयाह से कहा कि लोग उसका विरोध करेंगे, लेकिन वे एक साधारण कारण से प्रबल नहीं हो पाएंगे : “मैं तेरे साथ हूं।”
आज आप जिस किसी भी चीज का सामना कर रहे हों, प्रोत्साहित हो जाएं। परमेश्वर आपके साथ रहकर इसका सामना कर रहा है।
जब आप अपनी आंखों को आपकी परिस्थितियों से हटाकर प्रभु पर लगाते हैं, तब आप निश्चित रूप से जय पाएंगे।