
अब विश्वास आशा की हुई वस्तुओं का निश्चय, और अनदेखी वस्तुओं का प्रमाण है। – इब्रानियों 11:1
जब आप भविष्य के बारे में सोचते तो क्या आप आशावान होते है? क्या आप भय की एक समझ के साथ संघर्ष करते है?
लोग जिन्होंने अतीत में परमेश्वर की वफादारी को देखा वह भविष्य के बारे बहुत आशावान होने का रूझान रखते है। वह जानते है कि एक बुरी स्थिति कुछ मिण्टों में ही अद्भुत गवाही में बदल सकती है।
दूसरी तरफ, वो लोग जिन्होंने सारी आशा को गँवा लिया है वह भय के दृष्टिकोण से जीवन को देखते है। डर का एक करीबी होते हुए, भय साधारण जीवन का आनन्द लेने की योग्यता को चोरी करता और लोगों को भविष्य के लिए चिंतित करता है।
आशा भय का एक विरोधी है-और विश्वास की एक करीबी रिश्तेदार है। जब हम परमेश्वर में विश्वास रखते, यह आशा में अगुवाई करता, और जीवन और भविष्य पर हमारा नजरिया सकारात्मक करता है।
आशा हमें हमारे ना उत्तर मिले प्रश्नों को परमेश्वर के हाथों में सौंपने की अनुमति देती है; यह हमें शांति में बने रहने के लिए सशक्त करती, और यह आने वाले दिनों के बारे में उत्तम का विश्वास करने वाला बनाती है।
जब आप परमेश्वर के प्रेम पर भरोसा करते तो आप आशा रख सकते है। उसके पास आपके लिए प्रबन्ध करने और प्रत्येक स्थिति में आपकी अगुवाई करने की शक्ति है।
आरंभक प्रार्थना
परमेश्वर, मैं अपना विश्वास यह जानते हुए कि यह आशा में अगुवाई करेगा आप में रखना चुनती हूँ। मुझे भयभीत होने की आवश्यकता नहीं, क्योंकि आपके पास मेरी परवाह करने की योग्यता है, इसलिए मैं अपनी आशा आप में रखती हूँ।