छोटी चीजें, बड़ी चीजें

अपनी करूणा की बात मुझे शीघ्र सुना, क्योंकि मैं ने तुझी पर भरोसा रखा है। जिस मार्ग से मुझे चलना है, वह मुझ को बता दे, क्योंकि मैं अपना मन तेरी ही ओर लगाता हूं। (भजन संहिता 143:8)

उन तरीकों में से एक जिनके द्वारा मैंने परमेश्वर पर भरोसा करना सीखा और अपने जीवन की बड़ी घटनाओं और निर्णयों में उसकी आवाज सुनी, वह है छोटी बातों में उसे सुनना। एक बार डेव और मैं कुछ परिवार के सदस्यों के साथ फिल्म देखने के लिए तैयार हो गए, लेकिन हमें रिमोट कंट्रोल नहीं मिल रहा था। हमें पता नहीं था कि इसके बिना फिल्म कैसे चल सकती है, इसलिए सभी ने उसके लिए लगन से खोज की, लेकिन फिर भी हम उसका पता नहीं लगा सकें।

मैंने प्रार्थना करने का फैसला किया। मैंने चुपचाप अपने हृदय में कहा, “पवित्र आत्मा, कृपया मुझे दिखाओ कि रिमोट कंट्रोल कहाँ है।” तुरंत, मैंने बाथरूम के बारे में सोचा – और वहीं हमें रिमोट कंट्रोल मिला।

मेरी कार की चाबी के साथ भी यही हुआ। मैंने हर जगह देखा था, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। फिर मैंने प्रार्थना की, और मेरी आत्मा में, मैंने अपनी कार की सामने की सीट पर चाबियाँ देखीं, जो वास्तव में वहीं थीं।

ये दो कहानियाँ पवित्र आत्मा के वरदान की उदाहरण हैं जिन्हें “ज्ञान का वचन” कहा जाता है (1 कुरिन्थियों 12:8 देखें)। परमेश्वर ने मुझे रिमोट कंट्रोल और मेरी खोई हुई चाबी के बारे में ज्ञान के वचन दिए। यह उपहार और अन्य सभी के लिए उपलब्ध है जो पवित्र आत्मा से भरे हैं। ये उपहार सामर्थ्य के ईश्वरीय वरदान हैं, जो विश्वासियों को ईश्वरीय तरीकों से प्राकृतिक जीवन जीने में मदद करने के लिए दिए जाते हैं।

परमेश्वर हमसे प्रेम करते हैं। वह हमारे जीवन की छोटी-छोटी बातों के बारे में हमसे बात करते हैं (मेरे मामले में, उनका “बोलना” मुझे रिमोट के बारे में एक विचार देने के लिए था, और मुझे अपनी कार की चाबियों के बारे में एक तस्वीर या एक दर्शन दिखाना था)। सोचिए कि वह हमसे कितनी बड़ी चीजों के बारे में बात करने के लिए कितना उत्सुक होंगे।


आज आप के लिए परमेश्वर का वचनः याद रखें कि परमेश्वर आपके बारे में इतना परवाह करते हैं कि वह आपसे आपके जीवन की छोटी-छोटी बातों के बारे में भी बात करना चाहते हैं।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon