जब आपको डर लगता है

जब आपको डर लगता है

मत डर, क्योंकि मैं तेरे संग हूँ, इधर उधर मत ताक, क्योंकि मैं तेरा परमेश्‍वर हूँ; मैं तुझे दृढ़ करूँगा और तेरी सहायता करूँगा, अपने धर्ममय दाहिने हाथ से मैं तुझे सम्भाले रहूँगा। यशायाह 41:10

विश्वासियों के रूप में हमारे लिए उपलब्ध लाभों में से एक डर से मुक्ति है। यदि अतीत में आप पर डर का प्रभाव रहा है, तो आप इससे मुक्त हो सकते हैं। परमेश्वर की सहायता से, आप सीख सकते हैं कि कैसे डर पर विजय प्राप्त करें और उस बहुतायत के जीवन का अनुभव करना शुरू करें जिसकी परमेश्वर ने आपके लिए योजना बनाई है।

यहां तक कि जब हमें डर लगता है, तब भी हमें उस भावना के आगे झुकना नहीं पड़गा। हम आगे बढ़ सकते हैं और उस पर कार्य कर सकते हैं जो परमेश्वर हमें करने के लिए बुला रहा है, क्योंकि परमेश्वर हमारी रक्षा करने और हम पर नजर बनाए रखने के लिए हमारे साथ रहेगा। वह हमारी मदद करेगा, हमारी ओर से लड़ाई लड़ने के लिए हमारे आगे जाएगा, और जब हम उसकी आज्ञा मानते हैं तब वह हमें विजय दिलाएगा।

“मत डर क्योंकि मैं तेरे संग हूं” का संदेश पूरी बाइबल में व्यक्त किया गया है। परमेश्वर नहीं चाहता कि हम डरें, क्योंकि डर हमें आगे बढ़ने और वह सब करने से रोकता है जो उसने हमारे लिए योजना बनाई है। वह हमसे प्रेम करता है और हमें आशीषित करना चाहता है, लेकिन डर हमें परमेश्वर के सर्वोत्तम का अनुभव लेने से दूर रखने की कोशिश करता है।

डर के प्रति एक मसीही विश्‍वासी की सर्वोत्तम मनोवृत्ति यह हो सकती है कि: “डर परमेश्वर की ओर से नहीं है, और मैं इसे मेरे जीवन पर नियंत्रण नहीं रखने दूंगी! मैं डर का सामना करूंगी। मैं डर के आगे नहीं झुकूंगी। जब मुझे डर लगेगा, तब मैं आगे बढ़ते रहूंगी क्योंकि मैं जानती हूं कि परमेश्वर मेरे साथ है।”


यीशु आपका मुक्तिदाता है। जैसे-जैसे आप उसके करीब आते जाएंगे, वह आपको डर से मुक्ति दिलाएगा।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon