जब आप गलतियां करते तो क्या परमेश्वर आपसे प्रेम करता है?

जब आप गलतियां करते तो क्या परमेश्वर आपसे प्रेम करता है?

परन्तु परमेश्वर हम पर अपने प्रेम की भलाई इस रीति से प्रगट करता है, कि जब हम पापी ही थे, तभी मसीह हमारे लिये मरा। सो जब कि हम, अब उसके लहू के कारण धर्मी ठहरे, तो उसके द्वारा क्रोध से क्यों न बचेंगे? – रोमियो 5:8-9

क्या आपने कभी सोचा कि क्या आप परमेश्वर के आपको प्रेम करने के लिए काफी अच्छे है? खेदजनक, बहुत से लोग विश्वास करते कि परमेश्वर केवल तब तक उन्हें प्रेम करता जब तक वह गलतियां नहीं करते है।

संभावी तौर पर, यही नजरिया था जिसने भजनकार को यह पूछने वाला बनाया था, मनुष्य क्या है कि तू उसका स्मरण रखें? (भजन संहिता 8:4)। फिर भी, बाईबल हमें बताती है कि हम परमेश्वर की सृष्टि-उसके हाथों की रचना है-और यह कि वह बेशर्ता हम में से प्रत्येक से प्रेम करता है।

आओ हम इसका सामना करें: यीशु इसलिए आपके लिए नहीं मरा क्योंकि आप महान और अद्भुत थे; वह इस कारण आपके लिए मरा क्योंकि वह आपसे प्रेम करता है। रोमियों 5:8-9 हमें यह बताने के द्वारा इस सच्चाई की पुष्टि करती कि जब हम पापी ही थे तो वह हमारे लिए मर गया।

परमेश्वर ने आपसे इतना गहरा प्रेम किया कि उसने अपना इकलौता पुत्र, केवल आपके पापों के मरने के लिए ही नहीं, पर आपकी प्रतिदिन की गलतियों को ढाँपने के लिए भी दिया। वह आपसे इतना ज्यादा प्रेम करता कि वह हर दिन को व्यतीत करने के लिए आपको शक्ति और जय देना चाहता है।

परमेश्वर आपसे प्रेम करता है, और वह चाहता है कि आप इस पर विश्वास करें और इसे हर समय प्राप्त करें…तब भी जब आप गलतियां करते है।


आरंभक प्रार्थना

प्रभु, आपका प्रेम अविश्वसनीय है। आप तब भी मुझे प्रेम करते जब यह मेरी समझ भी नहीं आता। जब मैं गलतियां करती हूँ, आप तब भी मेरे साथ है। आज आपके सचमुच बेशर्ता प्रेम के लिए आपका धन्यवाद।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon