मैं अकेला इन सब लोगों का भार नहीं सम्भाल सकता क्योंकि यह मेरी शक्ति के बाहर है। -गिनती 11:14
गिनती 11 में, मूसा हमें एक उदाहरण देता कि जब हम तनाव में होते है तो हम क्या कर सकते है। दबाब के बारे बात करें-वह इस्राएलियों को जंगल में से लेकर जा रहा था जो कि एक ग्यारह दिन की यात्रा होनी चाहिए थी उसे चालीस साल लग गए!
लोग निराश थे और अपनी स्थिति पर आँसू बहा रहे थे। आयत 14 में, मूसा परमेश्वर को बताता है, “मैं अकेला इन सभी लोगों का भार नहीं सम्भाल सकता, क्योंकि यह मेरी शक्ति के बाहर है।”
मूसा के समान ही, हमारे लिए यह कहना सही है, “अब यह मेरे बस में नहीं है।” हां, वचन कहता है, ”मैं मसीह के द्वारा जो मुझे बल देता सब कुछ कर सकता हूँ (फिलिप्पियों 4:13), पर यह असल में उन समयों का हवाला दे रहा है जब हम भिन्न-भिन्न परीक्षाओं और स्थितियों का सामना करते है जिन में से होकर निकलने में परमेश्वर हमारी सहायता करेगा।
इसका अर्थ यह नहीं कि हम इतनी सारी जिम्मेदारियां ले लें कि हम पूरी तरह थक जाएं, उस स्त्री के समान जो पाँच बच्चों का पालन-पोषण कर रही, पूरा समय कार्य करती, चर्च बोर्ड में काम करती, आदि।
कई बार यह सब बहुत ज्यादा है…और यह मानना ठीक होता है। कुछ बातों को “ना” कहना सही होता है ताकि आप जीवन का सचमुच वैसे आनन्द उठा सकें जैसा परमेश्वर ने चाहा था।
यहां पर एक महत्वपूर्ण समाचार है: आप को और मुझे किसी अन्य के समान होने या बना कर रखने की आवश्यकता नहीं है। परमेश्वर ने कुछ लोगों को ज्यादा मात्रा में कार्य करने के लिए बनाया, पर बहुत से लोग इस ढंग में नहीं बनाए गए है।
हम में से प्रत्येक को वो होने की आवश्यकता है जो परमेश्वर ने हमें होने के लिए उत्पन्न किया है, और हमें इसके लिए क्षमा माँगने की आवश्यकता नहीं है। हम में से प्रत्येक को व्यक्तिगत उस जिम्मेदारी के संतुलन को खोजने की आवश्यकता है जो परमेश्वर ने हमारे लिए स्थापित किया है ताकि हम, तनाव और दबाव के भार के साथ स्वयं को बीमार करने की बजाए हमारे जीवन का आनन्द ले सकें।
जब आप के बस में बात ना रहे, तो परमेश्वर के पास जाएं, ठीक जैसा कि मूसा ने किया था। वह आपके लिए एक निरोगी, सेहतमंद जीवनशैली खोजने में सहायता करेगा।
आरंभक प्रार्थना
परमेश्वर, मेरे लिए कई बार धीमा होना मुश्किल और ज्यादा जिम्मेदारी को “ना” कहना मुश्किल होता है। जो जिम्मेदारी के संतुलन के साथ आपने मुझे बनाया उसमें रहने में मेरी सहायता कर, ताकि मैं आपकी शांति में रह सकूँ और जीवन का आनन्द ले सकूँ।