जीवन को रोचक बनाए रखें

जीवन को रोचक बनाए रखें

जो कुछ तुम करते हो, तन मन से करो, यह समझकर कि मनुष्यों के लिये नहीं परन्तु प्रभु के लिये करते हो। कुलुस्सियों 3:23

जीवन नीरस और उबाऊ होने के लिए नहीं है। हम परमेश्वर द्वारा केवल एक ही चीज को बार-बार करके उस चीज का कोई अर्थ न रहने तक उसे करते रहने के लिए नहीं बनाए गए हैं। परमेश्वर रचनात्मक है। अगर आपको ऐसा नहीं लगता है, तो बस अपने चारों ओर नजर घुमाइएं। कई जानवर, कीड़े, पौधे, पक्षी, पेड़, और अन्य जीवित चीजें अद्वितीय हैं, सामान्य से अधिक, और पूरी तरह से अद्भुत हैं।

आप अनूठे होने के लिए बनाए गए थे, सामान्य से बाहर और पूरी तरह से अद्भुत भी। इसलिए मुझे लगता है कि कभी-कभी कुछ ऐसा करना अच्छा होता है जो लोगों को और शायद आपको भी चौंका देने वाला प्रतीत होता है। कुछ ऐसा करें जिसकी लोगों को उम्मीद न हो। यह आपके जीवन को दिलचस्प बनाए रखेगा और अन्य लोगों को यह सोचने से रोकेगा कि उन्होंने आपको उनके स्वयं के डिजाइन के एक छोटे से बॉक्स में अच्छी तरह से बंद कर रखा है।

एक छिहत्तर वर्ष की महान महिला ने कहा कि उनका लक्ष्य प्रति सप्ताह कम से कम एक चौंका देने वाला कार्य करना है। क्या यह एक अच्छा विचार नहीं है? यदि आप नियमित रूप से उद्देश्यपूर्ण ढंग से कुछ सामान्य से हटकर करते हैं, तो यह आपको आपके जीवन के बारे में ऊबाऊ और हतोत्साहित न होते हुए नाली में फंसने से दूर रखेगा।

आज आप कौन सा चौंका देने वाला काम करेंगे?


ऊबाऊ होने से और जीवन भर बस लंगड़ाते रहने से इंकार करें। रचनात्मक बनें और आप जो कुछ भी करते हैं उसे प्रसन्नता से करें।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon