यदि कोई अकेले पर प्रबल हो तो हो, परन्तु दो उसका सामना कर सकेंगे। जो डोरी तीन तागे से बटी हो वह जल्दी नहीं टूटती। – सभोपदेशक 4:12
यहां पर एक अच्छे शादीशुदा जीवन से बढ़कर कुछ नहीं और एक बुरे से बदतर भी कुछ नहीं। मसीही शादीशुदा जीवन जीवित प्रमाण है कि दो लोग परमेश्वर की इच्छा को प्राप्त करने में एक मजबूत ताकत बन सकते है – हमारी प्रसन्नता और संसार पर प्रभाव दोनों के लिए।
फिर भी, दो व्यक्तियों का एक सुसंगत वैवाहिक जीवन एक प्रक्रिया है जो अपने आप नहीं होती। एक अच्छा वैवाहिक जीवन अपने आप ही नहीं होता, चाहे कि आप कितना भी गहरे प्रेम में क्यों ना हो जब आपने विवाह किया था। आपको इस प्रक्रिया में परमेश्वर को निमंत्रण देने की आवश्यकता है।
जब हम यीशु को जानते और उसे अपने वैवाहिक जीवन में निमंत्रण देते है, तो हमारे संबंध तीन तागे की डोरी बन जाते है। और जब मसीह इसमें भी शामिल होता तो यहां पर एक पुरूष और स्त्री की एकता में बड़ा बल होता है।
वैवाहिक जीवन में प्रसन्नता एक ऐसे जीवन साथी को खोजना नहीं है जो हमेशा उस ढंग से कार्य करता जैसा कि हम चाहते है। यह दो असिद्ध लोगों का एक सिद्ध परमेश्वर पर भरोसा करना है और उनके लिए उसकी इच्छा और उद्देश्य के स्वरूप बनना है। वही शादीशुदा जीवन को परमेश्वर आशीष दे सकता है!
आरंभक प्रार्थना
परमेश्वर, मैं अपने जीवन साथी को प्रेम करती हूँ, पर एक दो धागे की डोरी काफी नहीं है। मैं हमारे शादीशुदा जीवन में आपको निमंत्रण देने के मेरे भाग को करना चाहती हूँ ताकि आप एक दूसरे के लिए हमारे प्रेम को बल दें सकें और हमारे लिए आपकी योजना में हमारी अगुवाई कर सकें।