यहोवा का धन्यवाद करो, क्योंकि वह भला है; उसकी करुणा सदा की है! (1 इतिहास 16:34)
धन्यवाद हमारे जीवन का एक नियमित हिस्सा होना चाहिए। यह कुछ ऐसा है जो एक ऐसा वातावरण बनाता है जहां परमेश्वर हमसे बात कर सकते हैं; यह एक प्रकार की प्रार्थना है, और इसे हमारे अंदर से प्राकृतिक तरीके से बाहर आना चाहिए, ऐसे तरीके से जो शुद्ध और आसान है। हम हर शाम को समय निकाल सकते हैं और उन चीजों के लिए परमेश्वर को धन्यवाद दे सकते हैं जो उसने उस दिन के दौरान हमारे लिए की थीं, लेकिन हमें लगातार धन्यवाद की सरल प्रार्थनाएं भी करनी चाहिए जब भी हम उन्हें अपने जीवन में काम करते देखते हैं या हमें आशीर्वाद देते देखते हैं। उदाहरण के लिए, “परमेश्वर, अच्छी रात की नींद के लिए धन्यवाद” या, “परमेश्वर, मैं आपको धन्यवाद देती हूं कि दंत चिकित्सक की मेरी यात्रा से मुझे उतना दुख नहीं हुआ जितना मैंने सोचा था कि,” या “पिताजी, आज मुझे अच्छे निर्णय लेने में मेरी मदद करने के लिए धन्यवाद,” या “परमेश्वर, मुझे प्रोत्साहित करने के लिए धन्यवाद।”
परमेश्वर हमेशा हमारे प्रति अच्छा है, हमारे प्रति हमेशा विश्वसयोग्य है, और हर संभव तरीके से हमारी मदद करने के लिए हमारे जीवन में हमेशा लगन से काम कर रहा है। हमें उसे यह बताकर जवाब देने की आवश्यकता है कि हम उसकी हर चीज के लिए उसकी सराहना करते हैं जो वह हमारे लिए कर रहा है। हमें अपने दिलों में परमेश्वर का शुक्रिया अदा करना चाहिए, और हमें उसके प्रति अपनी कृतज्ञता भी दिखानी चाहिए क्योंकि इससे हमें परमेश्वर के प्रेम के बारे में जागरूक रहने में मदद मिलती है, जिसे वह हमारे प्रति अपनी भलाई के माध्यम से प्रदर्शित करते हैं।
आज आप के लिए परमेश्वर का वचनः
इससे पहले कि आप कुछ भी मांगें, आज बीस चीजों के लिए परमेश्वर का धन्यवाद करें।