पर उन याजकों से बढ़कर सेवा यीशु को मिली क्योंकि वह और भी उत्तम वाचा का मध्यस्थ ठहरा, जो और उत्तम (उदात्त, उच्च, और महान) प्रतिज्ञाओं के सहारे बाँधी गई है। इब्रानियों 8:6
पुरानी वाचा कार्यों की एक वाचा थी, जो स्वयं सब कुछ करने पर आधारित थी—परमेश्वर को स्वीकार्य होने के लिए संघर्ष करना, प्रयास करना और परिश्रम करना। यह हमें शरीर के कामों में फंसा देती है। इस प्रकार की वाचा हमारे आनंद को चुरा लेती है और हमें परमेश्वर से दूर रखती है।
परन्तु नई वाचा अनुग्रह की वाचा है, जो इस पर आधारित नहीं है कि हम क्या कर सकते हैं, परन्तु इस पर आधारित है जो मसीह ने हमारे लिए पहले ही कर दिया है। इसलिए, हम अपने विश्वास से धर्मी ठहराए जाते हैं, न कि हमारे कर्मों से। यह बहुत अद्भुत है क्योंकि यह हम पर से पालन करने का दबाव हटा देता है। हम संघर्ष और हताशा को छोड़ दे सकते हैं, और हमारे भीतर पवित्र आत्मा के सामर्थ्य के द्वारा परमेश्वर को हमारे माध्यम से कार्य करने की अनुमति दे सकते हैं।
लब्बोलुआब यह है कि: पुरानी वाचा हमें बंधन में डालती है; नई वाचा हमें स्वतंत्र करती है। इसलिए परमेश्वर के साथ एक रिश्ता, जो मसीह यीशु के कार्य के द्वारा संभव हुआ, हमारे द्वारा अनुभव की जाने वाली किसी भी चीज़ से बेहतर है। यह हमें वह होने के लिए स्वतंत्र करता है जो हम बनने के लिए बनाए गए थे और फिर हमें वह करना है जो हमें परमेश्वर के लिए करना चाहिए।
नई वाचा में जीवन परमेश्वर की उपस्थिति में जीने और मसीह के द्वारा विजय का आनंद लेने की एक अद्भुत यात्रा है।