तू ने मेरे लिये विलाप को नृत्य में बदल डाला, तू ने मेरा टाट उतरवाकर मेरी कमर में आनन्द का पटुका बान्धा है। (भजन संहिता 30:11)
फरवरी 1976 में शुक्रवार की सुबह, मैं निराश और हताश थी। मैं वह सब कुछ करने की कोशिश कर रही थी जो कलिसिया ने कहा कि मुझे करना चाहिए और जो मैंने सोचा था कि परमेश्वर मुझसे करवाना चाहते थे, लेकिन कुछ भी काम नहीं आ रहा था और मैं काफी निराश थी। मुझे पता था कि मुझे अपने जीवन में बदलाव की आवश्यकता है, लेकिन मुझे नहीं पता था कि मुझे किस बदलाव की आवश्यकता है। मुझे पता था कि मैं कुछ खोज रही थी, लेकिन मुझे पता नहीं था कि मैं क्या खोज रही थी।
उस सुबह, मैंने परमेश्वर को पुकारा और उससे कहा कि मैं अब और ऐसा नहीं कर पाऊंगी। मुझे याद है कि मैं कह रही थी, “परमेश्वर, कुछ खोया हुआ है। मुझे नहीं पता कि यह क्या है, लेकिन कुछ खोया हुआ है।”
हैरानी की बात यह है कि उन्होंने मुझसे बात की, जो उनकी श्रव्य आवाज थी, मेरे नाम को पुकारते हुए और धैर्य के साथ मुझसे बात करते हुए। उस पल से, मुझे पता था कि वह मेरी स्थिति के बारे में कुछ करने जा रहा है। बाद में, उसी दिन, मेरी कार में, यीशु ने मुझे उस तरह से पवित्र आत्मा की उपस्थिति से भर दिया, जैसा मैंने पहले कभी अनुभव नहीं किया था। उस भावना का वर्णन करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि मैंने महसूस किया कि किसी ने मेरे अंदर तरल प्रेम डाला है। मैंने तुरंत अपने अंदर शांति, आनंद और प्रेम को अपने से बाहर निकलते महसूस करते हुए, नए आनंद को देखा, और मेरे आस-पास के सभी लोगों ने मेरे व्यवहार में सकारात्मक बदलाव देखें, क्योंकि मैं दूसरों से उस तरह से प्यार करने लगी जैसा मैंने पहले कभी नहीं किया था।
मैं उस सुबह उठी और महसूस किया कि सब कुछ हतोत्साहित करने वाले अंत की ओर पहुंच गया है। मैं उस रात बिस्तर में गई थी यह जानकर कि मैं नई शुरुआत की जगह पर भी। परमेश्वर अक्सर इस तरह से काम करता है; वह हमारे जीवन में अचानक बोलता और चलता है। परमेश्वर के इंतजार में थके नहीं क्योंकि आज आपका “अचानक” दिन हो सकता है।
परमेश्वर आपके जीवन में महान कार्य करना चाहता है। उसे अपने दिल को पहले से कहीं ज्यादा बड़े तरीके से खोलें। उसे आपको बदलने के लिए और अपने जीवन को बदलने के लिए कहें, जिस तरह से वह महसूस करता है कि आपके लिए सबसे अच्छा है।
आपके लिए आज का परमेश्वर का वचनः आज “अचानक” आपके लिए दिन हो सकता है।