परमेश्वर आपकी ओर है

परमेश्वर आपकी ओर है

अत: हम इन [सब] बातों के विषय में क्या कहें? यदि परमेश्‍वर हमारी ओर है, तो हमारा विरोधी कौन हो सकता है? —रोमियों 8:31

परमेश्वर एक बड़ा परमेश्वर है; उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है। हमें हमारे शत्रुओं से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि उनमें से कोई भी हमारे परमेश्वर के समान महान नहीं है।

परमेश्वर हमारी ओर है; वह हमारी ओर से है। शैतान एक ही स्थिति में होता है – वह हमारे विरोध में है। परन्तु परमेश्वर हमारे ऊपर है, हमारे साथ है, हमारे अंदर है, हमारी ओर से है, और वह हमें घेरे हुए है। तो फिर हमें किससे डरना चाहिए?

इसलिए सिय्योन पर्वत की तरह, हमें स्थिर खड़े रहेंगे क्योंकि परमेश्वर हमारे चारों ओर है। और अगर यह पर्याप्त नहीं लगता, तो मैंने आखिर के लिए सबसे बढ़िया रख छोड़ा है, और उसने कहा कि वह हमें कभी न छोड़ेगा या न कभी त्यागेगा।

उद्धार परमेश्वर की ओर से हमारा सबसे अद्भुत आशीर्वाद है, और हमें सहायक, पवित्र आत्मा स्वयं दिया गया है, जो हमें यीशु की तरह बनने के लिए सामर्थ्य देता है। परमेश्वर के पास हमारे लिए बहुतायत की आशीषें और आध्यात्मिक सामर्थ्य है। वह सामर्थ्यवान तथा पराक्रमी है और उन बातों को पूरा करने में सक्षम है जो हम अपनी सामर्थ्य से कभी नहीं कर सकते।

परमेश्वर की इच्छा है कि हम लोगों को उसका प्रेम दिखाने और उसके वरदानों के द्वारा लोगों की सहायता करने के लिए पवित्र आत्मा की सामर्थ्य को हमारे अंदर से बहने दें। यह सब कुछ परमेश्वर में केन्द्रित है।

परमेश्‍वर ने जगत के कमजोरों को और मूर्खों को चुन लिया है, एक उद्देश्य के प्रति, ताकि लोग उनकी ओर देखें और कहें, “यह परमेश्वर का कार्य ही है!”

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon