परमेश्वर उपहार और क्षमताओं के माध्यम से बोलता है

मनुष्य मन में अपने मार्ग पर विचार करता है, परन्तु यहोवा ही उसके पैरों को स्थिर करता है। (नीतिवचन 16:9)

लोग अक्सर आश्चर्य करते हैं, मैं अपने जीवन के साथ क्या करूँ? जीवित रहने का मेरा उद्देश्य क्या है? क्या परमेश्वर के पास मेरे लिए कोई योजना है? एक तरीका जिसके द्वारा परमेश्वर इन प्रश्नों के उत्तर प्रदान करते हैं, वह है हमारे प्राकृतिक उपहार और क्षमताएं। वह हमें उन कौशलों और प्रतिभाओं के माध्यम से जो वह हमें देता हैं, हमारे उद्देश्य को समझने में अगुवाई करता है।

एक ईश्वर प्रदत्त प्रतिभा, या जिसे हम अक्सर “उपहार” कहते हैं, कुछ ऐसा है जिसे हम आसानी से कर सकते हैं, कुछ ऐसा जो स्वाभाविक रूप से होता है। उदाहरण के लिए, कई महान कलाकार वास्तव में आकार और रंगों को एक साथ रखना जानते हैं, इसलिए वे पेंटिंग, मूर्तिकला या इमारतों को डिजाइन करना पसंद करते हैं। कई गीतकारों के मन में संगीत होता है और वे बस इन धुनों या गीतों या दोनों को लिखते हैं, ताकि सुंदर संगीत बना सकें। कुछ लोगों को संगठित या प्रशासित करने की स्वाभाविक क्षमता होती है, जबकि अन्य में परामर्शदाता की प्रतिभा होती है; वे लोगों को अपने जीवन और रिश्तों को सुलझाने में मदद करते हैं। कोई फर्क नहीं पड़ता कि हमारी प्रतिभाएं क्या हैं, हम वो करने से बहुत खुशी प्राप्त करते हैं जो हम स्वाभाविक रूप से अच्छा कर रहे हैं।

यदि आप जीवन में आपके उद्देश्य के बारे में निश्चित नहीं हैं, तो बस वही करें जो आप करने में अच्छे हैं, और फिर देखें कि आपके प्रयासों को आशीर्वाद देकर परमेश्वर आपकी पसंद की पुष्टि कैसे करते हैं। आप ऐसा कुछ करने की कोशिश में जीवन न बिताएं जो आप करने में प्रतिभाशाली नहीं हैं। जब लोग ऐसी नौकरियों में काम करते हैं जहां वे प्रतिभाशाली नहीं हैं, तो वे दुखी होते हैं – और ऐसा ही हर कोई है जो उनके आसपास है। लेकिन जब लोग अपने उचित स्थानों पर होते हैं, तो वे अपनी नौकरी में उत्कृष्टता प्राप्त करेंगे और अपने नियोक्ताओं और सहकर्मियों के लिए एक आशीष होंगे।

यदि हम वह करते हैं जो हम करने में अच्छे हैं, तो हम अपने प्रयासों पर परमेश्वर के अभिषेक (उपस्थिति और शक्ति) को समझेंगे। हम जानेंगे कि हम अपने उपहारों में काम कर रहे हैं, और यह कि हमारा ऐसा करना परमेश्वर को सम्मान देता है और यह दूसरों के जीवन को प्रभावित करता है। परमेश्वर इस अभिषेक के माध्यम से हमसे बात करते हैं, हमें यह जानने के लिए शांति और खुशी देते हैं कि हम अपने जीवन के लिए उनकी योजना को पूरा कर रहे हैं।


आज आप के लिए परमेश्वर का वचनः आप जिन चीजों में अच्छे हैं, उन्हें करें – यह आपके लिए परमेश्वर का उपहार है।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon