तू मुझे जीवन का रास्ता दिखाएगा; तेरे निकट आनन्द की भरपूरी है, तेरे दाहिने हाथ में सुख सर्वदा बना रहता है। (भजन संहिता 16:11)
मुझे मुँह के बल फर्श पर लेटकर प्रार्थना करना – परमेश्वर से बात करना और उसकी आवाज को सुनना – पसंद है। यह तरीका मुझे बाकी सबकुछ को बंद करने और ऐसा महसूस करने वाला बनाता है कि मैं परमेश्वर के साथ अकेली हूँ। मैं इस ढंग में तब तक प्रार्थना करती हूँ जब तक मेरी कमर दर्द नहीं होने लगती और फिर ही मैं बंद करती हूँ! मैं प्रसन्न हूँ कि मुझे इसलिए गैर आत्मिक महसूस नहीं करना क्योंकि मैंने प्रार्थना में मेरे तरीके को बदला था। मैं आपको केवल यह बता सकती हूँ कि प्रार्थना करने के लिए, परमेश्वर की उपस्थिति को महसूस करने, या उसकी आवाज को सुनने के लिए कोई भी ऐसा विशेष तरीका नहीं जिसके लिए आपको संघर्ष करना है। अगर आपके घुटने दर्द कर रहे है तो फर्श पर लेट जाएं। अगर आपकी कमर दर्द करे या आप फर्श पर ही सो जाते है, तब उठें और चलते हुए प्रार्थना करें। अगर आप डेव जैसे है और खिड़की से बाहर देखते हुए बैठ कर प्रार्थना कर सकते है, तब एक कुर्सी उठाएं और बैठ जाएं। केवल एक स्थान और ढंग को खोंजे जिस में आप परमेश्वर से बात कर और सुन सकें जो भी ढंग आपको आरामदायक लगता और आपको उस पर ध्यान लगाने की अनुमति देता है।
प्रार्थना के फार्मूले या प्रार्थना के तरीकों के बारे में जो भी आपने सुना है उससे आजाद हो और केवल प्रार्थना करें। मैं आपको साधारणता परमेश्वर के साथ संचार करने की चुनौती देती है। उससे बात करें और उन ढंगों में उसकी सुनें जो आपके लिए आरामदायक और आसान है-और इन सबसे ऊपर, उसकी उपस्थिति का आनन्द लें!
आज आप के लिए परमेश्वर का वचनः बस प्रार्थना करें!