जिसके द्वारा विश्वास के कारण उस अनुग्रह तक, जिस में हम बने हैं, हमारी पहुंच भी हुई, और परमेश्वर की महिमा की आशा पर घमण्ड करें। – रोमियों 5:2
बाइबल आपके और मेरे लिए आशा के वायदों से भरी हुई है। हमारे पास परमेश्वर की उपस्थिति तक पहुँच है। वह हमारी बीमारियों से हमें चंगा करना चाहता है। वह हमारी सभी आवश्यकताओं की पूर्ति करेगा। यहां पर और भी बहुत से ज्यादा है…इतने कि गिने नहीं जा सकते! इसलिए यह बहुत दुख भरा होता है जब मसीही विश्वास की कमी के कारण परमेश्वर के वायदों को खो देते है।
यहां पर प्रश्न हैः क्या आप उन वायदों की उम्मीद कर रहे है? अच्छी बातें आपके साथ तब होना आरम्भ होती है जब आप एक नियमित आधार पर परमेश्वर के अनुग्रह को अनुभव करने की आशा में आनन्दित होते है।
लूका 2:52 हमें बताती है कि यीशु परमेश्वर और मनुष्य की…कृपा में बढ़ता गया। आप और मैं विश्वास के द्वारा परमेश्वर के अनुग्रह तक पहुँच रखते है। हम उस कृपा में बढ़ सकते हैं और यीशु की तरह उसके वादों का अनुभव कर सकते हैं। और अगर आप उन बातों को अभी इस समय आपके जीवन में नहीं देखते, तो आप यह जानते कि वह पूरे होंगे, परमेश्वर में आपकी आशा रख सकते और आनन्द कर सकते हैं।
सब जो बाइबल में वायदा किया गया वो हमारे लिए है। इसलिए अभी इस समय परमेश्वर की महिमा का अनुभव करने की आशा में आनन्द करें और वह आपके जीवन में अविश्वसनीय बातों को होने वाला बनाएगा।
आरंभक प्रार्थना
परमेश्वर, मैं मेरे लिए आपके वायदों की उम्मीद रखती और उनमें आनन्दित होती हूँ। मैं विश्वास करती हूँ कि आप सब जो आपके वचन में मेरे लिए वायदा किये है उन्हें पूरा करेंगे।