… [यहोवा] नीचा करता और ऊंचा भी करता है। 1 शमूएल 2:7
यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि प्रभु एक व्यक्ति को नीचा कर सकता है और दूसरे को ऊपर उठा सकता है। एक ऐसा उदाहरण एस्तेर के जीवन का है। परमेश्वर ने उसे अंधकार से उठाकर सारे देश की रानी बना दिया। परमेश्वर ने राजा समेत हर एक की दृष्टी में उसे अनुग्रह दिया, क्योंकि उस पर परमेश्वर का अनुग्रह हुआ था।
एस्तेर ने अपने आप को और अपने यहूदी लोगों को, उन्हें नष्ट करना चाहनेवाले दुष्ट हामान से हत्या किए जाने से बचाने के लिए उस अनुग्रह को ओढ़ लिया। हो सकता है कि वह राजा के पास जाने और उसे हस्तक्षेप करने के लिए कहने से डरी हुई होगी, क्योंकि ऐसा करने से उसकी जान भी जा सकती थी, लेकिन उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसने उसका जीवन परमेश्वर के भरोसे कर दिया था।
आपके जीवन में जिस भी स्थिति का आप सामना करते है, भले ही आपको परेशान किया जा रहा हो, सताया जा रहा हो, या आपके साथ भेदभाव किया जा रहा हो, या कोई आपसे कुछ ऐसी चीज जो आपकी है उसे छीन लेने की कोशिश कर रहा हो – चाहे वह आपकी नौकरी हो, आपका घर हो, आपकी प्रतिष्ठा हो, या आपके जीवन की कोई भी चीज हो – अलौकिक अनुग्रह के लिए परमेश्वर पर विश्वास रखें। चाहे चीजें कितनी भी निराशाजनक क्यों न दिखें, तौभी परमेश्वर ऊपर उठा सकता है और वह नीचा भी कर सकता है। यदि आपका जीवन उसके हाथों में है, तो विश्वास रखें कि प्रभु का प्रकाश आप पर अनुग्रह करने के लिए आप पर चमकता है।
डर-डर कर जीवन न जिएं; परमेश्वर आपसे प्रेम करता है और वह हमेशा आपकी मदद करेगा!