
क्योंकि यहोवा की यह वाणी है, कि जो कल्पनाएँ मैं तुम्हारे विषय करता हूँ उन्हें मैं जानता हूँ, वे हानि की नहीं, वरन् कुशल ही की हैं, और अन्त में तुम्हारी आशा पूरी करूँगा। यिर्मयाह 29:11
यदि आपकी आत्म-छवि खराब है, तो इससे आपके अतीत पर पहले ही प्रतिकूल प्रभाव पड़ चुका है, लेकिन आप ठीक हो सकते हैं अतीत को दोहराने की अनुमति न देते हुए। मैं आपको प्रोत्साहित करती हूं अतीत की बातों को भूल जाने के लिए, जिसमें आपके द्वारा आपके बारे में महसूस किए गए हर नकारात्मक तरीके शामिल हैं, और उन चीज़ों की ओर बढ़ने के लिए जो परमेश्वर ने आपके लिए रखी हैं।
परमेश्वर के पास हम में से प्रत्येक के लिए एक अच्छी योजना और एक उद्देश्य है तथा इसे पूरा करने के लिए एक विशिष्ट तरीका और सही समय है, लेकिन हम में से हर एक इसका अनुभव नहीं ले पाते हैं। कई बार हम उस स्तर से बहुत नीचे जीवन जीते हैं जिसका हम आनंद ले ऐसी परमेश्वर की इच्छा होती है।
वर्षों तक मैंने परमेश्वर की संतान के रूप में मेरे अधिकारों और विशेषाधिकारों का प्रयोग नहीं किया था। हालांकि मैं एक मसीही व्यक्ति थी और मुझे विश्वास था कि जब मैं मरूंगी तो मैं स्वर्ग जाऊंगी, मुझे नहीं पता था कि मेरे अतीत, वर्तमान या भविष्य के बारे में कुछ किया जा सकता है। मेरी आत्म-छवि खराब थी, और इसने मेरे दिन-प्रतिदिन के जीवन को प्रभावित किया, साथ ही साथ भविष्य के लिए मेरे दृष्टिकोण को भी प्रभावित किया।
आज, आप आपके लिए परमेश्वर के प्रेम को स्वीकार कर सकते हैं और उसके प्रेम को आपके प्रेम और स्वयं की स्वीकृति का आधार बना सकते हैं। उसकी पुष्टि प्राप्त करें, यह जानते हुए कि आप बदल रहे हैं और वह व्यक्ति बन रहे हैं जो वह चाहता है की आप बनें। फिर स्वयं का आनंद लेना शुरू करें – आप जहां हैं वहां – पूर्ण आध्यात्मिक परिपक्वता के मार्ग पर।
आपके जीवन में परमेश्वर को परमेश्वर बने रहने दें। उसे ड्राइवर की सीट पर बिठाएं। वह जनता है की वह क्या कर रहा है।