ऐसे ही तुम भी अपने आप को पाप के लिये तो मरा, परन्तु परमेश्वर के लिये मसीह यीशु में जीवित समझो [उसके साथ अखंड संगति में रहते हुए]। (रोमियों 6:11)
जो लोग उद्धार नहीं पाएं हैं, वे आत्मिक रूप से मृत हैं। इसका मतलब यह है कि वे न तो परमेश्वर के साथ संवाद का आनंद ले पा रहे हैं और न ही पवित्र आत्मा के सहज ज्ञान का अनुभव कर सकते हैं। ये लोग अपने प्राकृतिक या बौद्धिक ज्ञान और अपने सामान्य ज्ञान तक सीमित हैं; वे प्रकाशन द्वारा जीने का विशेषाधिकार और सामर्थ्य का आनंद नहीं ले सकते। लेकिन, जब हमने नया जन्म प्राप्त किया है और आत्मिक रूप से जीवित हैं, तो परमेश्वर हमसे बात कर सकते हैं और हमें ऐसी चीजें दिखा सकते हैं जिन्हें हम ईश्वरीय प्रकाशन के बिना नहीं जान सकते।
अतीत में, मैंने ऐसी नौकरियों और जिम्मेदारी के पदों को संभाला हैं जिनमें मुझे दिए गए कार्यों को पूरा करने के लिए प्राकृतिक ज्ञान नहीं था। लेकिन, क्योंकि मेरा प्रभु के साथ एक अंतरंग, व्यक्तिगत संबंध था, इसलिए उसने मुझे आगे बढ़ाया और मुझे उन चीजों को करने में सक्षम किया, जिन्हें करने के लिए मैं पूरी तरह से प्रशिक्षित नहीं थी।
मैंने कभी अध्ययन नहीं किया कि सेवकाई का नेतृत्व कैसे किया जाए, या प्रभावी ढंग से जन संचार का उपयोग कैसे किया जाए। लेकिन परमेश्वर ने मुझे और जॉयस मेयर की सेवा की टीम को हर उस चीज से सुसज्जित किया है, जिसकी हमें दुनिया भर में जन संचार सहित विभिन्न तरीकों से सेवा करने की आवश्यकता है। परमेश्वर हमें अपनी आत्मा के द्वारा आगे बढ़ाता है, एक समय में एक कदम। विश्वास के प्रत्येक चरण के साथ, वह हमें सिखाता रहता है और हमें दिखाता है कि आगे क्या करना है।
परमेश्वर आपको उन चीजों को करने के लिए भी लैस करेगा जो उसने आपको करने के लिए बुलाया है, अगर आप उसके साथ संगति में हैं। यदि आप उसे पाने के लिए मेहनती होंगे और उसकी आवाज सुनेंगे, तो वह आपको अलौकिक रूप से आगे बढ़ाएगा। वह आपको सिखाएगा कि आपके जीवन के लिए उसके उद्देश्यों को कैसे पूरा किया जाए – और वे उस चीज से कहीं अधिक हो सकते हैं जो आप वर्तमान में करने के लिए प्रशिक्षित हैं या कभी भी कल्पना कर सकते हैं।
आज आप के लिए परमेश्वर का वचनः परमेश्वर आपको जरूरत की हर चीज से लैस करेंगे।