परमेश्वर हमारे वरदान चुनता है

जब तक मनुष्य को स्वर्ग से न दिया जाए [वह किसी बात का दावा नहीं कर सकता, वह स्वयं कुछ नहीं ले सकता] तब तक वह कुछ नहीं पा सकता। [एक मनुष्य को जो भी स्वर्ग से वरदान दिया जाता उसके साथ संतुष्ट होना चाहिए; यहां पर कोई अन्य स्रोत्र नहीं है]। (यूहन्ना 3:27)।

मैं सोचती हूँ कि कुछ बहुत ही दुखद होता है जब लोग एक दूसरे के साथ मुकाबला करते या आत्मिक वरदानों, स्वाभाविक योग्यताओं, और बुलाहट जो परमेश्वर ने अन्यों के जीवनों में रखी है के साथ स्वयं की तुलना करते हैं। तुलना और मुकाबला करना जो परमेश्वर ने हमें होने और करने के लिए तैयार किया उसके आनन्द को गँवाने का कारण बनता है।

आज का वचन हमें उन वरदान या वरदानों के साथ जो हमारे जीवन में है संतुष्ट होने का हमें निर्देश देता है। हमारे वरदान परमेश्वर से आते है और हमें उन वरदानों के साथ प्रसन्न होना चाहिए जो वह हमें देता है क्योंकि हम तब तक किसी अन्य वरदान को प्राप्त नहीं करेंगे जब तक परमेश्वर हमें वो देने का निर्णय नहीं करते है। हमें पवित्र आत्मा पर, यह विश्वास करते भरोसा करने की आवश्यकता है कि वह पृथ्वी पर और हमारे प्रत्येक के जीवनों में परमेश्वर की इच्छा को पूरा होने में सहायता करने के लिए भेजा गया है।

मैं आपको इस तथ्य पर मनन करने के लिए उत्साहित करती हूँ कि परमेश्वर ने हमारे अन्दर पवित्र आत्मा को निवास करने के लिए भेजा है। वह वास्तव में उस प्रत्येक व्यक्ति के अन्दर रहता है जिसने यीशु मसीह को उद्धारकर्ता और प्रभु करके ग्रहण किया है। पवित्र आत्मा छुटकारे के अंत के दिन तक हमें सुरक्षित रखने के लिए भेजा गया था जब यीशु उसके अपनों को वापस ले जाने के लिए आता है। वह हमारे साथ बोलने का प्रयास कर रहा है ताकि वह हमारी उसमें पूर्णता के साथ अगुवाई कर सकें जो हमें देने के लिए यीशु मर गया था। जब हम हमारी बुलाहट के विरूद्ध लड़ते या जो हम है और जो हमारे पास है उसके साथ असंतुष्ट रहते है, तो हम पवित्र आत्मा के कार्य और बुद्धि के विरूद्ध लड़ते है। हमें उसके अधीन रहना, उसकी आवाज को सुनना, जो वरदान उसने हम में रखें को और उसकी सहायता के साथ, और हमारे जीवनों को जोश और पूर्णता के साथ परमेश्वर की महिमा के लिए विकसित करना है।


आज आप के लिए परमेश्वर का वचनः संतुष्टी परमेश्वर की तरफ से एक प्रशंसा है। यह उसे बताना है कि हम उस पर भरोसा करते और उस सब की प्रशंसा करते जो वह हमारे लिए करता है।

Facebook icon Twitter icon Instagram icon Pinterest icon Google+ icon YouTube icon LinkedIn icon Contact icon