अत: अब जो मसीह यीशु में हैं, उन पर दण्ड की आज्ञा नहीं। [क्योंकि वे शरीर के अनुसार नहीं वरन् आत्मा के अनुसार चलते हैं।] रोमियों 8:1
यह जानकर बहुत सुकून मिलता है कि परमेश्वर की करुणा और दया हर सुबह नई होती जाती है। उसके महान प्रेम के कारण, परमेश्वर ने आपके अतीत को आप पर शून्य शक्ति रखने का मार्ग प्रदान किया है। आपको अपनी पिछली विफलताओं के लिए अपराधबोध और दोषभावना में नहीं जीना है; आप आगे के उज्ज्वल भविष्य के लिए बड़ी आशा के साथ जी सकते हैं।
परमेश्वर का भाग हमें क्षमा करना है—हमारा भाग क्षमा, दया, और एक नई शुरुआत के उसके अनुग्रहकारी उपहार को स्वीकार करना है। बहुत से लोग सोचते हैं, जब मैंने इतने सारे बुरे काम किए हैं तो परमेश्वर मुझे कैसे माफ कर सकता है? परन्तु सच्चाई यह है कि परमेश्वर उस पर विजय पाने और उससे कहीं अधिक करने में सक्षम है जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते कि वह हमारे लिए कर सकता है (इफिसियों 3:20)।
जब हम परमेश्वर को कहते हैं की वह हमें क्षमा करें, तब वह ऐसा करने के लिए विश्वासयोग्य और सच्चा होता है। वह लगातार हमें सभी अधर्म से शुद्ध करता है (1 यूहन्ना 1:9)। जब हम मसीह के साथ एक रिश्ते में प्रवेश करते हैं तब हम नए सृष्टि कहलाते हैं (2 कुरिन्थियों 5:17)। पुरानी चीजें बीत जाती हैं और हमारे पास एक नई शुरुआत का अवसर होता है। हम परमेश्वर के हाथों में कार्य करने के लिए नई आध्यात्मिक मिट्टी बन जाते हैं। वह हम में से प्रत्येक के लिए एक नई शुरुआत करने की व्यवस्था करता है – हमें बस अतीत को छोड़ कर परमेश्वर के साथ आगे बढ़ने के लिए तैयार रहना चाहिए।
आपके अतीत की गलतियों को आप पर हावी न होने दें और आपके भविष्य को धमकाने न दें।