
अपने मार्ग की चिंता (अपने प्रत्येक बोझ को उस पर डाल दो) यहोवा पर छोड़ (उस पर भरोसा, आसरा रखो) और उस पर भरोसा रख, वही पूरा करेगा। -भजन संहिता 37:5
क्या आप समझते हैं कि प्रयास करना शब्द वचन के विरूद्ध है? मैं जानती हूँ कि यह सत्य है क्योंकि मैंने सबसे बड़े संयोग में इस शब्द की खोज की है, जो मैं पा सकती थी। ओह, यह शब्द उसमें पाया जाता है परन्तु उस अर्थ में नहीं जिसमें आज हम उसका इस्तेमाल करते हैं। प्रयास शब्द का इस्तेमाल जिस अर्थ में बाइबल में किया गया है जिसमें किसी को परख में डालने का भाव आता है। बाइबल हमारे “विश्वास के परख के विषय में बात करती है”। (याकूब 1:3 देखिए) हम से कहा गया है कि जो कुछ हम सोचते हैं उसमें से हर एक बात पर विश्वास न करें “परन्तु आत्माओं की परख करना है।” (1 यूहन्ना 4:1 देखिए) भजनकार कहता है “हे मेरे प्रभु, मेरे विचारों को जाँच और परख।” (भजन संहिता 139:23 देखिए) बाइबल उन परखों के बारे में भी बताती हैं जो हमें “परखती” हैं (1पतरस 4:12 देखिए)।
वचन के अर्थ में प्रयास शब्द एक परख या परीक्षा की ओर संकेत करता है जो एक व्यक्ति या वस्तु की किमत या योग्यता को निर्धारित करता है। परन्तु यह अर्थ उस अर्थ से सर्वथा भिन्न है जिस अर्थ में हम अधिकतर “प्रयास” इस्तेमाल करते हैं। हम कहते हैं हम “प्रयास” कर रहे हैं जब हम कुछ चीज़ अपने सामर्थ्य की योग्यता के द्वारा पाने का प्रयास कर रहे होते हैं। अब मैं यह नहीं कह रही हूँ कि हमें कभी भी कुछ पाने या जीवन में कुछ प्रयास नहीं करना चाहिए, नहीं, ऐसा नहीं है। एक संदेश जब मैं अकसर प्रचार किया करती हूँ वह उस उचित प्रयास के विषय पर है जो हमें विश्वासियों के रूप में करना है-एक ऐसा प्रयास जो परमेश्वर के अनुग्रह और सामर्थ्य के द्वारा होता है जो हममें कार्य करता है।
दूसरे शब्दों में हम कुछ और किसी ऐसी बात का प्रयास नहीं करते हैं जिसमें परमेश्वर की सहायता नहीं माँगी जाती है। हम पूरी रीति से प्रत्येक कार्य के लिए उस पर भरोसा रखते हैं। हम एक ऐसा स्वभाव बनाते हैं जो कहता है “उसके बिना मैं कुछ नहीं कर सकता हूँ।” परन्तु हमें स्वभाविक शारीरिक प्रयास में शामिल नहीं होना है क्योंकि परिणाम अन्ततः निराशा, और तनाव, और निरूत्साह, और विनाश ही होगा। प्रयास के बदले में भरोसा रखने को इच्छुक होइए। यही मैंने करना सीखा है जब प्रभु ने मेरे लिए एक संपूर्ण उसके अद्भुत अनुग्रह के विषय में प्रकाशन के नए क्षेत्र को खोला।