
मसीह यीशु में न खतना और न खतनारहित कुछ काम का है, परन्तु केवल विश्वास, जो प्रेम के द्वारा प्रभाव डालता है। गलातियों 5:6
विश्वास को बढ़ाने के लिए इतना कठिन प्रयास करने के बजाय, यह बुद्धिमानी होगी कि हम उस समय और प्रयास को केवल परमेश्वर के प्रेम को प्राप्त करने और बदले में उससे प्रेम करने में व्यतीत करें। हम केवल पिता के प्रेम के बारे में जो विश्वास रखते हैं, उसके आधार पर हम विश्वास में चलने में सक्षम होने जा रहे हैं।
गलातियों 5:6 कहता है कि विश्वास प्रेम के द्वारा कार्य करता है। प्रेम के बिना विश्वास कार्य नहीं पाता। यह शास्त्रवचन हमें बता रहा है कि अगर हम नहीं जानते कि परमेश्वर हमसे कितना प्रेम करते हैं, तो हमारे पास हमारे विश्वास को आधार बनाने के लिए कुछ भी नहीं है।
परमेश्वर पर भरोसा रखना और विश्वास में चलना उस पर हर चीज के लिए निर्भर रहना और उस पर भरोसा करना है। आप किसी के साथ ऐसा तभी कर सकते हैं जब आप जानते हैं कि आपसे बिन शर्त प्रेम किया गया है। परमेश्वर का प्रेम हमारे लिए उसका मुफ्त उपहार है, और हमें बस इसे स्वीकार करने, इसके लिए आभारी रहने और इसके द्वारा हमें उसके करीब लाने की अनुमति देना है।
बाइबल कहती है, “हम इसलिये प्रेम करते हैं, कि पहले उसने हम से प्रेम किया।” (1 यूहन्ना 4:19)। जब आप इस तथ्य के प्रति आश्वस्त होते हैं कि परमेश्वर ने पहले आपसे प्रेम किया, तब आप बदले में उससे प्रेम करने के लिए उत्साहित होते हैं—आप उसके लिए अपना जीवन पूरी तरह से जीने के लिए उत्साहित होते हैं।
पूरी दुनिया में कोई भी आपको कभी इतना प्रेम नहीं करेगा जितना प्रेम परमेश्वर आपसे करता है।
परमेश्वर को आपसे प्रेम करने देने से विश्वास मजबूत हो जाता है और अधिक शक्तिशाली रूप से कार्य करता है।