हर एक बात का एक अवसर और प्रत्येक काम का, जो आकाश के नीचे होता है, एक समय है। – सभोपदेशक 3:1
सभोपदेशक 3:1 हमें बताती है कि हर बात का एक समय होता है। हम सभी एक ही समय में एक ही ऋतु में रहते है। कई ऐसे समय होते हैं जब कोई कटनी का आनन्द ले रहा होता है जबकि आप अभी भी बोने की ऋतु में है। उन समयों में, याद रखें कि उन्हें भी आपके समान ही एक बोने की ऋतु में से होकर जाना पड़ा था।
बोने का समय परमेश्वर की इच्छा को सीखने का प्रतिनिधित्व करता है। जब भी मैं मेरी अपनी इच्छा की बजाए परमेश्वर की इच्छा को चुनती हूँ, मैं एक अच्छा बीज बो रही हूँ जो अंत में मेरे जीवन के लिए एक फसल को लाएगा।
बोने के समय और कटनी के समय के बीच एक इंतजार का समय आता है। जड़े निकलती है, अपने मार्ग को जमीन में बनाती है। ऐसा होने के लिए समय लगता है, और यह जमीन के अन्दर होता है। जमीन के ऊपर, आप बता नहीं सकते कि कुछ हो रहा है।
आज्ञाकारिता के बीज बोने के बाद, हम महसूस करते कि कुछ नहीं हो रहा है, पर अन्दर सब किस्म की बातें हो रही होती है जिन्हें हम देख नहीं सकते। और ठीक जैसा कि अंत एक सुन्दर अकुँर जमीन से फूट निकलता है, हमारी आज्ञाकारिता का बीज अंत एक सुन्दर कटनी की फसल में फूट निकलेगा जिसके बारे में परमेश्वर ने हमारे जीवनों के लिए योजना बनाई है।
आरंभक प्रार्थना
प्रभु, मैं जानती हूँ कि बोने का समय फसल के समय के लिए आवश्यक है, इसलिए मैं उम्मीद के साथ इंतजार करूँगी, तब भी जब लगता है कि कुछ नहीं हो रहा है। मैं यह जानते आप पर भरोसा करूँगी कि आप सही समय पर मेरे लिए मेरी कटनी को लाएंगे।