तेरे जीवनभर कोई तेरे सामने ठहर न सकेगा, जैसे मैं मूसा के संग रहा वैसे ही तेरे संग भी रहूँगा; और न तो मैं तुझे धोखा दूँगा, और न तुझ को छोड़ूँगा। – यहोशू 1:5
मैंने ऐसा कहते हुए सुना है कि बाइबल में ‘‘मत डर” 365 बार आया है। मैं जानती हूँ कि कम से कम 355 बार डेक्स एनोटेटेड रेफरेन्स बाइबल के अनुसार यह आया है। एक ‘‘मत डर” साल के प्रत्येक दिन के लिए। क्या आप सचमुच में वचन का पालन करना और ‘‘नहीं डरना” चाहते हैं? यदि ऐसा है तो आप अच्छी संगति में होंगे क्योंकि बाइबल में प्रत्येक व्यक्ति जिनको परमेश्वर ने किसी भी स्तर तक इस्तेमाल किया उनसे परमेश्वर द्वारा बारम्बार यह कहा गया, ‘‘मत डर।”उनमें से एक व्यक्ति यहोशू था। यहोशू वह जिसे परमेश्वर ने मूसा का अनुकरण करने के लिए चुना। उसके आगे एक बहुत बड़ा कार्य था; इस्राएल की सन्तानों को प्रतिज्ञात देश तक पहुँचाना।
यह परमेश्वर यहोशू को मूसा के समान बनने के लिए नहीं कह रहा है परन्तु वह यहोशू के साथ भी वैसे ही रहेगा जैसे मूसा के साथ रहा है। परमेश्वर यहोशू को असफल होने नहीं देगा न ही त्यागेगा। वह कह रहा था, ‘‘यहोशू, मत डर, मैं तुम्हारे साथ होऊँगा।”जब परमेश्वर कहता है कि मैं तुम्हारे साथ होऊँगा, इसका अर्थ है कि परिस्थितियाँ कैसी भी क्यों न हो सब कुछ सही सही होगा क्योंकि परमेश्वर न कभी आपको असफल होने देगा न आपको त्यागेगा।